रांची. रांची विवि के संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में अबुआ अधिकार मंच (आम) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राज्य के कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा से मिला. उन्हें छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की बकाया राशि का जल्द भुगतान करने को लेकर मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में कहा गया है कि राज्य के लगभग सभी विवि व कॉलेजों में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं को अब तक स्कॉलरशिप राशि की प्राप्ति नहीं हुई है, जिसे लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं. इस पर कल्याण आयुक्त श्री झा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 141 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति भुगतान के लिए सभी जिलों को भेज दिया गया है. संभवत: 31 मार्च तक सभी छात्र-छात्राओं की बकाया छात्रवृत्ति राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक शुक्ला, रोहित चौधरी, मनजीत कुमार, आकाश नयन, सुमित कुमार, आदित्य कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें