Ranchi News : छह महीने से बंद है पीडीएस डीलरों का कमीशन, आंदोलन की चेतावनी

राज्य में 25 हजार पीडीएस डीलरों को छह माह से कमीशन कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. राज्य सरकार के पास पीडीएस डीलरों का 25 करोड़ से अधिक रुपये बकाया है.

By PRADEEP JAISWAL | April 24, 2025 6:12 PM
feature

रांची (वरीय संवाददाता). राज्य में 25 हजार पीडीएस डीलरों को छह माह से कमीशन कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. राज्य सरकार के पास पीडीएस डीलरों का 25 करोड़ से अधिक रुपये बकाया है. बार-बार आग्रह करने के बावजूद इन्हें कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पीडीएस डीलरों को नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक की कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर पीडीएस डीलरों में आक्रोश व्याप्त है. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. साथ ही 27 अप्रैल को रामगढ़ में राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलायी है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने कहा कि सर्वर व नेटवर्क की समस्या और टू-जी मशीन से लाभार्थियों को अनाज वितरण में परेशानी का सामना पीडीएस डीलरों को लगातार करना पड़ रहा है. यही नहीं इ-केवाइसी के नाम पर पीडीएस डीलरों को अलग से प्रताड़ित किया जा रहा है. खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्यशैली से पीडीएस डीलरों में आक्रोश व्याप्त है. कार्यकारिणी के बैठक में एसोसिएशन की ओर से आंदोलन की रणनीति रूप रेखा तय की जायेगी. श्री झा कहा कि विभाग बिना कमीशन दिये पीडीएस डीलरों पर दबाव बना कर बंधुआ मजदूर की तरह काम ले रहा है. कमीशन की राशि नहीं मिलने से पीडीएस डीलर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग फोर-जी मशीन नहीं लगाकर एक्सटेंशन देने और खास कंपनी पर मेहरबान है. इसका खामियाजा राज्य के करोड़ों गरीब लाभार्थियों और हजारों विक्रेताओं को रोज भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version