श्री साईं मंदिर की वर्षगांठ कार्यक्रम में उमड़े लोग

ठाकुरगांव बैंक मोड़ स्थित श्री साईं मंदिर की 10वीं वर्षगांठ बुधवार को हर्षोल्लास मनायी गयी

By KALICHARAN SAHU | April 30, 2025 10:01 PM
feature

बुढ़मू.

ठाकुरगांव बैंक मोड़ स्थित श्री साईं मंदिर की 10वीं वर्षगांठ बुधवार को हर्षोल्लास मनायी गयी. साईं बाबा की विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक व हवन के बाद दोपहर के 12 बजे महाआरती की गयी. महाआरती में बतौर अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, सुनील सहाय, स्वामी देवेन्द्र प्रकाश, मंडा समिति के केंद्रीय अध्यक्ष उदय पासवान, एनएमडीसी के निदेशक अरुण कुमार शुक्ला शामिल हुए. पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, मांडू विधायक निर्मल महतो, शेखर शुक्ला, सीओ सचिदानंद कुमार वर्मा, बीडीओ धीरज कुमार, थाना प्रभारी विनीत कुमार, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, उपप्रमुख हरदेव साहू, जिप सदस्य रामजीत गंझू आदि शामिल हुए. वहीं दूसरी और राज्यपाल संतोष गंगवार ने पत्र भेजकर ट्रस्ट के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. सभी धार्मिक अनुष्ठान बनारस से आये आचार्य पंडित जीवन पांडेय व मुख्य पुजारी अजय मिश्रा ने कराया. महाभंडारा में सैकड़ों साईं भक्त शामिल हुए. आयोजन को सफल बनाने में साईं सेवा ट्रस्ट के सचिव डॉ शिवकुमार तिवारी, मधुकर आनंद, जयंत आशुतोष तिवारी, नील लोहित, माधव जी, लड्डू आदि ने योगदान दिया.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version