Ranchi News : भारतीय दल का लंदन में झारखंड-बिहार के लोगों ने किया स्वागत

सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत से आया ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल लंदन पहुंचा, पूरे प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भावपूर्ण और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया.

By PRADEEP JAISWAL | June 3, 2025 6:31 PM
an image

रांची (विशेष संवाददाता). लंदन में यह केवल एक राजनयिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि वह क्षण था, जिसने हर प्रवासी भारतीय के हृदय को गहराई से झकझोर दिया. जैसे ही सांसद रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भारत से आया ऑपरेशन सिंदूर प्रतिनिधिमंडल लंदन पहुंचा, पूरे प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनका भावपूर्ण और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया. यह प्रतिनिधिमंडल न केवल पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोषों के दुःख को लेकर आया, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों की अडिग इच्छाशक्ति को भी अपने साथ लेकर आया. इस दल ने ब्रिटिश मंत्रियों, सांसदों, थिंक टैंक्स और प्रवासी भारतीयों से मुलाकात कर एक स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में डी पुरंदेश्वरी (भाजपा), प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना-उद्धव गुट), गुलाम अली खटाना (नामांकित सांसद), अमर सिंह (कांग्रेस), समीक भट्टाचार्य (भाजपा), एमजे अकबर (पूर्व केंद्रीय मंत्री) व पंकज शरण (पूर्व राजदूत) शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह शेखावत, प्रशांत कुमार (संयोजक ओएफबीजेपी यूके-बिहार व झारखंड), लक्ष्मी कुमारी (ब्रिटेन में भारत की सांस्कृतिक राजदूत एवं सामुदायिक नेत्री), कुलदीप सिंह शेखावत शामिल थे. प्रशांत कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम भारत के वे बेटे-बेटियां हैं, जो विदेश में रहते हैं, पर हर शहीद के परिवार का दर्द हमारे हृदय में है. ऑपरेशन सिंदूर हमारी सामूहिक गर्जना है. आतंकवाद के खिलाफ. यह हमारा वादा है अपने वतन से कि हम भले ही भौगोलिक रूप से दूर हों, पर हमारा दिल भारत के साथ धड़कता है और हम हमेशा प्रहरी बने रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version