रांची. होली में राजधानी रांची से बिहार, यूपी व अन्य शहर जाने वाले लोगों को ट्रेन, बस में टिकट नहीं मिला. जिसके कारण ऐसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को राजधानी रांची से रवाना हुई ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं थी. रांची-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस, एलटीटी-रांची एक्सप्रेस, हटिया-पटना जनशताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, रांची-भागलपुर ट्रेन, वनांचल एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग होने के कारण यात्री जेनरल बोगी में किसी तरह सवार होकर अपने गंतव्य की ओर गये. वहीं कई यात्री स्लीपर बोगी में भी घुस गये.
संबंधित खबर
और खबरें