सात दिनों में एक बार आ रहे कचरा वाहन, सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे लोग

नगर निगम कर्मियों के नियमित नहीं आने के कारण लोग घरों में बदबू मारते ही इस कचरे को नाले या खुले में फेंक रहे हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 11:32 AM
an image

रांची: शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से बेपटरी हो गयी है. मोहल्ले में रोजाना निगम के कूड़ा वाहनों के नहीं आने के कारण लोग सड़कों पर घर का कचरा फेंकने को मजबूर हैं. निगम का कूड़ा वाहन पांच से सात दिनों में एक बार कचरा उठाने मोहल्ले में आ रहा है. यह स्थिति पिछले 10 दिनों से बनी हुई है. नतीजा लोग खुले में सड़क किनारे कचरा फेंकने को विवश हैं. वहीं, सड़क किनारे फेंके गये कचरे में दिन भर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.

इधर, गीला व सूखा कचरा अलग रखने को लेकर नगर निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखें. निगम के इस आदेश के आलोक में लोग कचरा तो अलग-अलग डस्टबिन में रख रहे हैं, लेकिन निगमकर्मियों के नियमित नहीं आने के कारण लोग घरों में बदबू मारते ही इस कचरे को नाले या खुले में फेंक रहे हैं.

यहां बिखरा पड़ा था कचरा :

मंगलवार को शहर की प्रमुख सड़कों पर कचरा बिखरा पड़ा था. कांटाटोली-कोकर मार्ग, कोकर-लालपुर मार्ग, चेशायर होम रोड, जोड़ा तालाब रोड, बरियातू रोड, चुटिया, मेन रोड, मधुकम, इंद्रपुरी व कांटाटोली-नामकुम रोड में सड़क पर जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ था. वहीं, बारिश के बाद कचरा सड़कों पर बिखर गया था.

हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायत :

शहर के जिन मोहल्ले में नियमित रूप से कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. वहां के लोगों से निगम ने हेल्पलाइन नंबर 9431104429 पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है. निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर कचरे का उठाव कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version