रांची: शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर से बेपटरी हो गयी है. मोहल्ले में रोजाना निगम के कूड़ा वाहनों के नहीं आने के कारण लोग सड़कों पर घर का कचरा फेंकने को मजबूर हैं. निगम का कूड़ा वाहन पांच से सात दिनों में एक बार कचरा उठाने मोहल्ले में आ रहा है. यह स्थिति पिछले 10 दिनों से बनी हुई है. नतीजा लोग खुले में सड़क किनारे कचरा फेंकने को विवश हैं. वहीं, सड़क किनारे फेंके गये कचरे में दिन भर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें