सिल्ली. डीएवी की ओर से आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सिल्ली डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल के छात्रों बेहतरीन प्रदर्शन रहा. प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी बिष्टुपुर, रामगढ़ डीएवी, कपिलदेव रांची डीएवी, डालटेनगंज डीएवी में हुआ. डीएवी सिल्ली के विद्यार्थियों ने सभी स्थानों पर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता बालिकाओं में आर्या रानी ने स्वर्ण पदक जीता. अंडर 14 बालक में रितेश कुमार महतो ने रजत पदक हासिल किया. वहीं बालक में लकी सिंह को रजत पदक मिला. विद्यालय के रितेश कुमार महतो, आरती उरांव, पुरवा कुमारी, अनुष्का कुमारी को स्वर्ण और रजत पदक मिला. वहीं काव्या कुमारी, प्रियांशी कुमारी ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यालय लौटने पर प्राचार्या बी शरण ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. मौके पर एसएन मुखर्जी, शुभम सोनी, ज्योति कुमारी, शुभांगी कुमारी, खुशबू शर्मा तथा नयना कांदू उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें