पेट्रोल पंप मालिक से 20 हजार की ठगी

प्रकृति पेट्रोल पंप के मालिक हरिचरण साहू से मंगलवार को दो लोग 20 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये.

By KALICHARAN SAHU | May 6, 2025 9:59 PM
feature

बुढ़मू.

प्रकृति पेट्रोल पंप के मालिक हरिचरण साहू से मंगलवार को दो लोग 20 हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार दो लोग मोटरसाइकिल से आये और श्री साहू से बोले कि हमलोग पलामू और हजारीबाग के रहनेवाले हैं. ठाकुरगांव में हाॅस्टल में रहते हैं. स्कूल में फीस देने की बात बोलकर 20 हजार नकद देने की बात कही. साथ ही श्री साहू का फोन पे नंबर लेकर किसी को फोन पे नंबर दिया. इसके बाद हरिचरण साहू के मोबाइल पर 9431574495 नंबर से फोन आया और पैसा भेजने की बात कही. श्री साहू ने मोटरसाइकिल सवार को बीस हजार रुपये नकद दे दिये. रुपया मिलते ही दोनों बाइक से फरार हो गये. कुछ देर तक श्री साहू के मोबाइल पर रुपया नहीं आया तो उन्हें ठगी होने का एहसास हुआ. ठगों ने बाइक में पेट्रोल भी भरवाया. इस संबंध में श्री साहू ने बुढ़मू थाना में आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version