आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप व लालगुटवा का भौतिक मूल्यांकन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रातू के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप व लालगुटवा का एनक्वास, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का गुरुवार व शुक्रवार को भौतिक मूल्यांकन किया गया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | July 25, 2025 9:51 PM
an image

रातू.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रातू के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर तारूप व लालगुटवा का एनक्वास, नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का गुरुवार व शुक्रवार को भौतिक मूल्यांकन किया गया. इसके लिए केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्त डाॅ चन्द्रशेखर तिवारी व डाॅ बिराज चन्द्र पॉल ने आरोग्य मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की. टीम ने ओपीडी, लैब, टीकाकरण, प्रसव कक्ष, वार्ड आदि की जांच तय मानक के अनुरूप किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कार्यप्रणाली देखने के बाद संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी. एनक्वास (नेशनल क्वालिटि एश्योरेंस स्टैंडर्ड) का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी गुणवत्ता का आकलन करने और उसमें कमी को सुधारने के लिए प्रेरित करना है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार कश्यप, बीपीएम वैशाली कृष्णा, बीएएम अभिषेक तिवारी, अमित कुमार, सोनी प्रसाद, श्वेता भारती, अल्पना, बिंदू रानी, संजय कुमार, पूजा कुमारी, बीणा कुमारी, सीएचओ, एएनएम व सहिया उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version