अच्छी रहेगी सेहत, कई चुनौतियां भी होंगी कम, लें ये फूड्स, CUJ में अभिषेक दुबे ने दिया स्वस्थ रहने का मंत्र
Plant Based Foods: सीयूजे-एनएसएस और वीगन आउटरीच संस्था की ओर से 'फूड-प्लैनेट-हेल्थ' विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. वीगन आउटरीच के आउटरीच कॉर्डिनेटर अभिषेक दुबे ने कहा कि पौध-आधारित भोजन स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बेहतर है. एनएसएस संयोजक डॉ हृषिकेश महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य धरती के संरक्षण के लिए युवाओं में उचित आहार को बढ़ावा देना है.
By Guru Swarup Mishra | July 5, 2025 6:23 PM
Plant Based Foods: रांची-सीयूजे (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और वीगन आउटरीच नामक संस्था की ओर से ‘फूड-प्लैनेट-हेल्थ’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. वीगन आउटरीच संस्था से अभिषेक दुबे (आउटरीच को-ऑर्डिनेटर) ने कहा कि पशु-आधारित भोजन आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और पशु पक्षियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है. इसलिए पौध-आधारित भोजन (Plant Based Foods) की ओर वापस मुड़ने की बड़ी आवश्यकता है. न सिर्फ इससे स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि जलवायु परिवर्तन समेत कई समस्याओं कम किया जा सकता है.
पौध-आधारित भोजन से कई फायदे-अभिषेक दुबे
वीगन आउटरीच संस्था से अभिषेक दुबे ने कहा कि पौध-आधारित भोजन से अपनी आवश्यकता के सारे पोषक तत्व प्राप्त करके ज्यादा स्वस्थ रहा जा सकता है. इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन, प्रजातियों के विलुप्तीकरण, जंगलों की कटाई, भुखमरी आदि समस्याओं को कम किया जा सकता है. उन्होंने सभी से पौध-आधारित भोजन को बढ़ावा देने की अपील की.
युवाओं में उचित आहार को देना है बढ़ावा-डॉ हृषिकेश महतो
झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ हृषिकेश महतो ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण-हितैषी, स्वास्थ्यवर्धक एवं मानवीय भोजन पद्धति अपनाने में बड़ा मददगार होगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य धरती के संरक्षण के लिए युवाओं में उचित आहार को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।