पीएम मोदी की रांची को 558 करोड़ की सौगात, नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण, बोले संजय सेठ

PM Modi Gift: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज मंगलवार को अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी कि तीन जुलाई को रातू रोड के ओटीसी ग्राउंड में सुबह 11 बजे रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण कर रांचीवासियों को बड़ी सौगात देंगे.

By Guru Swarup Mishra | July 1, 2025 6:25 PM
an image

PM Modi Gift: रांची-तीन जुलाई को रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का लोकार्पण किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने रांचीवासियों को 558 करोड़ रुपए के एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात दी है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज मंगलवार को अरगोड़ा स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि तीन जुलाई को रातू रोड के ओटीसी ग्राउंड में सुबह 11 बजे लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इसका लोकार्पण कर रांचीवासियों को बड़ी सौगात देंगे.

पीएम मोदी और नितिन गडकरी ने सपना किया पूरा-संजय सेठ


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक सपने के पूरा होने जैसा है. रातू रोड सहित रांचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा कर दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के पलामू-गढ़वा को नितिन गडकरी की बड़ी सौगात, 3 जुलाई को देंगे 1129 करोड़ की सड़क का तोहफा, बोले MP बीडी राम

558 करोड़ से बना है एलिवेटेड कॉरिडोर


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि अब यह रांचीवासियों की जिम्मेदारी है कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें. उन्होंने आग्रह किया कि 558 करोड़ रुपए की लागत से इस कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. मौके पर रांची के विधायक सीपी सिंह और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज महतो, सन्नी टोप्पो मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग में ACB का बड़ा एक्शन, CHC प्रभारी डॉ सतीश कुमार 3000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

ये भी पढ़ें: समय से आएं ऑफिस, जनता की समस्याओं का करें त्वरित समाधान, कलेक्टरेट का औचक निरीक्षण कर बोले रांची डीसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version