पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ा रहे हैं : तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:02 AM
an image

प्रभात खबर टोली, पलामू/रांची.

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 वर्षों से सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ा रहे हैं. श्री यादव ने बुधवार को पलामू के छतरपुर और भवनाथपुर में पार्टी प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में प्रचार और चुनावी जनसभाएं कीं. श्री यादव ने आरोप लगाया कि जनता को गुमराह कर 2014 में केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूंजीपतियों के हित में काम किया. जनता के साथ उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया. पूंजीपतियों की गोद में खेलनेवाली भाजपा से जनता को न्याय व विकास की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों और कार्यों से देश की आम जनता त्रस्त है. महंगाई, भ्रष्टाचार को बढ़ावा देनेवाली केंद्र सरकार ने गरीबों का कभी भला नहीं सोचा. किसान, मजदूर, युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झूठ बोलकर झारखंड, बिहार में काम करनेवाले नेताओं को इडी से पकड़वा कर जेल भेजा जा रहा है. इससे जनता में आक्रोश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिटलर की तरह शासन कर रहे हैं. अहंकार में डूबी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है.

जो नहीं डर रहा और नहीं झुक रहा, उसे जेल में डाल रहे :

भवनाथपुर में तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के पास विकास का मुद्दा नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री मंदिर-मस्जिद और हिंदू-मुस्लिम की बात कर लोगों को आपस में लड़ा रहे हैं. मोदी अब नया मुद्दा बना रहे हैं. कहते हैं इंडिया गठबंधनवाले महिलाओं का मंगलसूत्र छीनकर मुस्लिमों को दे देंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन का उदाहरण देते हुए कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब को बचानेवालों को डराया धमकाया जा रहा है. जो नहीं डर रहा है और नहीं झुक रहा है, उसे जेल में डाल दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री पर व्यंग्य करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी अब बेवकूफ बनाना छोड़िये. अब जनता आपके झांसे में नहीं आनेवाली.

गरीबी, पलायन व महंगाई बड़ा मुद्दा :

तेजस्वी ने कहा कि वह मोदी की बात पर नहीं, मुद्दे की बात पर जनता के बीच हैं. गरीबी, पलायन व महंगाई बड़ा मुद्दा हैं. जब तक वह जनता की मांग पूरी नहीं करेंगे, तब तक मैदान में डटे रहेंगे. राजद नेता ने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी जी जब आये, तो उन्होंने कहा कि मोदी आयेगा, तो अच्छे दिन आयेंगे. काला धन लायेंगे और दो करोड़ को नौकरी देंगे, लेकिन, 2014 के साथ 2019 भी खत्म हो गया. वादे के मुताबिक न तो नौकरी मिली, न ही काला धन आया. तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी को 10 वर्ष जनता ने मौका दिया, लेकिन वह जनता का एक काम भी नहीं कर सके. झूठ पर झूठ बोलते चले गये.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version