PM Modi Jharkhand Visit: झारखंड के इस अफसर ने पीएम मोदी के दौरे को बनाया सफल, जानें बैकग्राउंड स्टोरी

रविवार को पीएम मोदी को सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर जाने के दौरान एसपीजी ने झारखंड पुलिस डीजीपी अनुराग गुप्ता से संपर्क किया. इसके बाद झारखंड पुलिस ने पहले से बनाए प्लान बी के तहत रास्ते की सुरक्षा चौकस करते हुए पीएम के काफिले के सफलता पूर्वक जमशेदपुर पहुंचाया.

By Kunal Kishore | September 16, 2024 11:38 AM
feature

PM Modi Jharkhand Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष विमान से रविवार की सुबह 9:05 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे. वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर रवाना होना था. लेकिन जमशेदपुर में विजिबिलिटी कम होने के कारण हेलीकॉप्टर से नहीं जा सके. रांची एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव एल खियांग्यते व डीजीपी अनुराग गुप्ता मौजूद थे. इस दौरान एसपीजी के अधिकारी ने डीजीपी से बात किया कि पीएम सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाएंगे, तो क्या 45 मिनट में व्यवस्था हो सकती है.

डीजीपी ने संभाली कमान

एसपीजी के कहने के बाद डीजीपी ने मोर्चा संभाला. मुख्य सचिव व गृह सचिव वंदना दाडेल से बात की. इसके बाद 45 मिनट में पीएम के जाने सड़क मार्ग से जमशेदपुर जाने की मुकम्मल तैयारी कर दी. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में तैनात सभी आइजी-डीआइजी को पीएम के रांची एयरपोर्ट से बिरसा मुंडा चौक, तुपुदाना होते हुए रिंग रोड से जाने वाले रास्ते में अफसरों की तैनाती कर दी.

झारखंड पुलिस ने पहले ही तैयार किया था प्लान बी

इसके बाद पीएम 11 बजकर 25 मिनट पर रांची एयरपोर्ट से तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते झारखंड पुलिस की ओर से तैयार काफिले से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. चांडिल तक रांची के अफसर पीएम के काफिले के साथ गये. इस तैयारी को मुकम्मल बनाने में एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर द्वारा पीएम के दौरे के मद्देनजर तैयार प्लान बी काम आया.

प्लान बी के तहत पीएम के काफिले के रास्ते में तैनात थे विशेष जवान

इसी प्लान के तहत आइजी अभियान ने तीन कंपनी एसएसबी और तीन कंपनी सीआरपीएफ की सुबह पांच बजे से ही रांची-जमशेदपुर मार्ग में तैनात कर दिया गया था. पीएम के जमशेदपुर से लौटने के दौरान भी चांडिल से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के दौरान भी सुरक्षा की कड़ी पुख्ता व्यवस्था थी. वापसी में पीएम मोदी जमशेदपुर से अपने काफिले से शाम 4.35 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे. फिर वहां से 4.51 बजे विशेष विमान से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये.

एयरपोर्ट से राजभवन तक का ही था झारखंड पुलिस का तजुर्बा

पीएम नरेंद्र मोदी के दौड़े को लेकर रांची एयरपोर्ट से राजभवन आने-जाने तक का ही झारखंड पुलिस को पहले से तजुर्बा था. इसके लिए भी पहले से प्लान तैयार होने के बाद प्रशासन एसपीजी की देख-रेख में तैयारी पूरी कर मॉक ड्रिल करता था. लेकिन रांची से जमशेदपुर की 230 किलोमीटर सड़क मार्ग का पीएम दौरा की सूचना झारखंड पुलिस व प्रशासन को पहले से नहीं थी. न हीं इस रूट का मॉक ड्रिल किया गया था. बावजूद इसके झारखंड पुलिस ने मुकम्मल तैयारी कर दिखा दिया कि विपरित स्थिति में भी यह वीवीआइपी मूवमेंट की तैयारी कर सकती है.

Also Read: Jharkhand Politics: PM मोदी के दौरे के बाद झामुमो ने किया पलटवार, कहा-मंच पर था भूतों का जमावड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version