प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिमरिया पहुंचेंगे. वह सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में चतरा से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:25 AM
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सिमरिया पहुंचेंगे. वह सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में चतरा से भाजपा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3:00 बजे से आयोजित जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी नेता मौजूद रहेंगे. इधर, असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंता विश्व शर्मा तमाड़ के रायडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. वह खूंटी से पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. मौके पर प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
आज खूंटी, लोहरदगा पलामू और सिंहभूम में थमेगा चुनाव प्रचार :
दुमका, राजमहल और गोड्डा से अब तक 18 नामांकन :
देश के सातवें और राज्य के चौथे चरण के चुनाव में दुमका, राजमहल व गोड्डा से अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के चौथे दिन तक दुमका से तीन, राजमहल से पांच और गोड्डा संसदीय क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. 11 मई को माह का तीसरा शनिवार होने के कारण नामांकन कार्य नहीं होगा. जबकि, 12 मई रविवार को भी अवकाश के कारण नामांकन का कार्य बंद रहेगा. इन सीटों पर 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 15 मई को स्क्रूटनी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गयी है. इस चरण के लिए एक जून को मतदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।