झारखंड: PM मोदी 15 नवंबर को रांची एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे खूंटी, बिरसा मुंडा के परिजनों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा के उलिहातू स्थित ऐतिहासिक घर जाएंगे. वहां उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के अनुसार वह दिन के 10 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2023 6:14 AM
an image

रांची: 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर रांची एयरपोर्ट से सीधे भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू (खूंटी) जाएंगे. अब तक की जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का रांची में कोई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है. हालांकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में अंतिम समय तक बदलाव संभव है.

बिरसा मुंडा के उलिहातू स्थित ऐतिहासिक घर जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा के उलिहातू स्थित ऐतिहासिक घर जाएंगे. वहां उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के अनुसार, वह दिन के 10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पहुंचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से उलिहातू दिन के 10.30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उनके परिजनों से मिलेंगे. फिर पीएम मोदी खूंटी के लिए रवाना होंगे. दिन के 11 बजे से वहां आयोजित सभा में शामिल होंगे. इस दौरान पीएम विकसित भारत यात्रा के लिए आइइसी वैन को रवाना करेंगे. फिर पीवीटीजी मिशन और पोर्टल को लांच करेंगे. इस मौके पर विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास भी किया जायेगा. कार्यक्रम को जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा भी संबोधित करेंगे. फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी संबोधित करेंगे. दिन के 12 बजे पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे. दिन के 12.30 बजे वह खूंटी से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने 66 पशु चिकित्सकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कही ये बात

पीएम मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम

सुबह 10 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे

10:30 बजे हेलीकॉप्टर से उलिहातू पहुंचेंगे

11 बजे खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे

12 बजे पीएम खूंटी में जनसभा को संबोधित करेंगे

12:30 बजे खूंटी से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारत की लगातार पांचवीं जीत, नंबर-1 पर रहकर किया लीग स्टेज का समापन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version