पुलिस का इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम फेल, सूचना देने के 30 मिनट बाद मिल रही मदद

Emergency Response System: झारखंड पुलिस का इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम फेल है. रिस्पांस करने में लेटलतीफी की वजह से पूरे राज्य का रिकॉर्ड खराब हो रहा है.

By Mithilesh Jha | March 17, 2025 11:45 AM
an image

Emergency Response System| रांची, अमन तिवारी : झारखंड में राजधानी रांची सहित कई जिलों में पुलिस का इमरजेंसी सिस्टम फेल हो गया है. आप किसी बड़ी मुसीबत या खतरे में फंसे हैं और आप पुलिस की सहायता के लिए इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम 112 पर डायल करेंगे, तो पुलिस की मदद आप तक करीब आधे घंटे बाद पहुंचेगी. राज्य में इंटीग्रेडेट सिस्टम के तहत किसी अपराध की डायल 112 पर सूचना मिलने पर कम से कम समय में पुलिस को पहुंचने का टार्गेट मौखिक रूप से दिया गया है. कुछ ही जिलों की पुलिस कम समय में घटनास्थल पर पहुंचती है.

इमरजेंसी रिस्पांस में खूंटी जिला फिसड्डी, लेती है 36 मिनट का समय

इमरजेंसी रिस्पांस के तहत डायल 112 में आये फोन कॉल की पड़ताल करने पर पता चला कि खूंटी जिले में पुलिस को रिस्पांस करने में 35 मिनट 51 सेकेंड लग जातें हैं. सिमडेगा में 31 मिनट 48 सेकेंड, पाकुड़ में 28 मिनट 28 सेकेंड, रांची में 28 मिनट 16 सेकेंड, दुमका में 28 मिनट 11 सेकेंड, चाईबासा में 28 मिनट 07 सेकेंड पुलिस को रिस्पांस करने में लग जाते हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

रांची समेत कई जिलों में एमडीटी टैब से नहीं होता केस का निष्पादन

इन जिलों में पुलिस के रिस्पांस टाइम की वजह से राज्य स्तर पर डायल 112 के ओवरऑल रिस्पांस टाइम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. पड़ताल में यह भी बात सामने आयी है कि बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह गोड्डा, पाकुड़ और रांची में अधिकांश केस या शिकायतों को माउंटेड डैसबोर्ड टैब अर्थात् एमडीटी टैब से निष्पादित नहीं कर मैनुअल तरीके से ही निष्पादित कर दिया जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस मुख्यालय के निर्देश का उल्लंघन कर हो रहा शिकायतों का निबटारा

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को वर्ष 2024 में ही निर्देश दिया था कि प्राप्त शिकायतों को एमडीटी टैब से निष्पादित करें. फरवरी में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के तहत डायल 112 से सेंट्रल डेस्क को कार्रवाई योग्य 11,514 शिकायतें मिलीं. इसमें 9,334 शिकायतों को एमडीटी टैब के माध्यम से प्रेषित किया गया. शेष 2,190 शिकायतों को मैनुअल ही निष्पादित कर दिया गया. कुल 9,189 शिकायतों में पुलिस का औसत रिस्पांस समय 19 मिनट 12 सेकेंड था.

कैसे काम करता है इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल-112

इरमजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 की पड़ताल में पाया गया कि सेंट्रल डेस्क डायल 112 के तहत प्राप्त शिकायत को दर्ज करते हुए जिला अंतर्गत संचालित डायल 112 को प्रेषित किया जाता है. इसके बाद संबंधित जिले के स्तर से उक्त शिकायतों को थाना पीसीआर या एमडीटी टैब को भेजकर विधिवत एमडीटी टैब से निष्पादित किया जाता है.

इसे भी पढ़ें

17 मार्च को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें चार्ट

Weather Forecast: बदलेगा मौसम का मिजाज, आपके इलाके में कब होगी बारिश, यहां पढ़ें

Crime News Palamu: पाटन में आपसी विवाद में युवक को गोली मारी, रिम्स रेफर

बीआईटी मेसरा की छात्रा की हत्या का आरोपी पियूष तिवारी हथियार के साथ गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version