रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को विधायक सरयू राय ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से जमशेदपुर में चोरी, छिनतई, गोलीकांड और गृह भेदन के कांडों की बढ़ती घटनाओं को लेकर सवाल उठाया. श्री राय ने कहा कि शहरों में पुलिस बल का बड़ा हिस्सा दोपहिया वाहनों की चेकिंग में लगा दिया गया है. कई बार तो एक ही वाहन की चेकिंग दो-दो बार की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शहरों में चोरों का बड़ा गिरोह सक्रिय है. जमशेदपुर में गृहभेदन के 24 कांडों में से चार कांडों का उद्भेदन हो पाया है. यदि इस पुलिस बल को अपराध नियंत्रण में लगाया जाये तो बेहतर होगा. इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि चोरी की घटनाओं में अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है. कई मामलों का उद्भेदन हुआ है. एक मामले में छत्तीसगढ़ के गिरोह की संलिप्तता पायी गयी है. चोरी हुए समान की बरामदगी भी हुई है. एसआइटी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनों को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग भी जरूरी है. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि चोरी की घटनाओं में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह सक्रिय है. इसमें बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ है. इस पर मंत्री ने कहा कि मैं अंतर्राज्यीय गिरोह की बात कर रहा हूं. विधायक इसे जबरदस्ती अंतर्राष्ट्रीय गिरोह बता रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें