jharkhand police news : खटारा गाड़ियों के भरोसे थाने, एक्सपायरी वाहन से चल रहे अफसर

झारखंड थानों और ओपी की पुलिस खटारा गाड़ियों के भरोसे कदमताल कर रही है. किसी घटना के बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम देखा जाता है. ऐसे में खटारा गाड़ियों के भरोसे पुलिस का रिस्पांस टाइम कितना कारगर होगा, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | May 18, 2025 1:08 AM
an image

रांची. झारखंड में कुल 650 थाने व ओपी हैं. इनमें सामान्य थानों की संख्या 457 है. 20 यातायात थाने हैं. 41 महिला थाना, 15 साइबर थाना, एक-एक एटीएस व सीआइडी थाना हैं. वहीं 24 एएचटीयू थाना और 91 ओपी हैं. लंबे समय से इन थानों और ओपी की पुलिस खटारा गाड़ियों के भरोसे कदमताल कर रही है. किसी घटना के बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम देखा जाता है. ऐसे में खटारा गाड़ियों के भरोसे पुलिस का रिस्पांस टाइम कितना कारगर होगा, यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है. अभी भी 15 साल पुरानी गाड़ियों से थाना की गश्ती टीम घूमती नजर आ जायेगी.

मुख्यालय के अफसर भी 2012 मॉडल की गाड़ियों का इस्तेमाल करने को विवश

वाहनों की खरीद को हरी झंडी का इंतजार

वीवीआइपी स्कॉट में पीसीआर की गाड़ी

वीवीआइपी का स्कॉट पहले संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस गश्ती की गाड़ियां करती थी. कई बार वीवीआइपी गाड़ियों के स्कॉट के दौरान गश्ती गाड़ियां ने दगा दे दिया. इस वजह से बिना स्कॉट के ही वीवीआइपी गाड़ियों को जाना पड़ता था. पूर्व डीजीपी डीके पांडेय के समय सड़क पर गश्ती के लिए नयी टाटा कंपनी की सफारी गाड़ियां खरीदी गयी थी. इसके बाद से वीवीआइपी गाड़ियों का स्कॉट यही पीसीआर गाड़ियां करती हैं. अब इनकी स्थिति भी धीरे-धीरे खराब हो रही है. कई बार सड़क के इतर होने वाली घटना में भी पीसीआर की गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version