पुलिस ने एनएच-23 रांची-गुमला मार्ग में इटकी थाना क्षेत्र स्थित रागिनी पेट्रोल पंप से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे शुक्रवार को एक शव बरामद
By ABHILASH SONU | June 6, 2025 10:33 PM
इटकी.
पुलिस ने एनएच-23 रांची-गुमला मार्ग में इटकी थाना क्षेत्र स्थित रागिनी पेट्रोल पंप से 200 मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे शुक्रवार को एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान विशाल सिंह (30) पिता विकाश सिंह के रूप में की गयी है. मृतक प्रोफेसर कॉलोनी लालपुर रांची का निवासी बताया गया है. सूचना पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के पिता विकास सिंह ने उसके ससुर मनोज सिंह व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार विशाल अपने ससुराल बेड़ो में रहता था. पुलिस माले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।