पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को निकाला

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

By RAJESH VERMA | June 19, 2025 9:59 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रांची-पुरुलिया रोड चौड़ीकरण का कार्य करा रही कंपनी की लापरवाही से नामकुम-जोरार स्थित पटियादोन जलमग्न हो गया. नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों घरों में पानी घुस गया. वहीं लोग फंस गये. लोग घरों की छत पर खड़े होकर सुरक्षा की गुहार लगाते रहे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे नामकुम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चार बच्चों सहित 10 लोगों को घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रांची-पुरुलिया रोड चौड़ीकरण के क्रम में जोरार सिपही नदी में नये पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए कंपनी ने बीच सड़क में ही निर्माण सामग्री स्टोर किया है. साथ ही पुल निर्माण के लिए नदी के पानी को मिट्टी भरकर रोक दिया है. लगातार बारिश व पानी रोके जाने से नदी का जलस्तर बढ़कर पटियादोन, एक्स आर्मी मैन काॅलोनी तक पहुंच गया. पटियादोन में रह रहे लोग सुबह उठे तो चारों ओर पानी से घिरा पाया. थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी शेल्टर होम पहुंचाया गया है. निर्माण कंपनी जेसीबी के माध्यम से पानी के अवरोध को हटवाया है. वहीं सड़क चौड़ीकरण के क्रम में सड़क के दोनों ओर ऊंचे नाली निर्माण की वजह से नामकुम से टाटीसिलवे तक कई जगहों पर सड़कें तालाब बनी हुई है. महिलौंग स्थित द्वारिका अस्पताल के इमरजेंसी व निचले इलाकों में बरसात का पानी भर गया. नामकुम स्टेशन के समीप स्थित राधाकृष्ण मंदिर की ओर जानेवाले स्वर्णरेखा नदी पर बने छोटे पुल के उपर से पानी बह रहा है. नदी से सटे घरों में पानी घुस गया है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version