आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

Politics on Terrorism: सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए अजय साह ने झामुमो के बयान को राष्ट्र विरोधी करार दिया. कहा कि यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लापरवाही का प्रतीक भी है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन गंभीर घटनाओं के बावजूद झामुमो नेताओं ने एक बार भी आतंकवाद की निंदा नहीं की.

By Mithilesh Jha | May 26, 2025 7:24 PM
an image

Politics on Terrorism: झारखंड में आतंकवाद के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य से पूछा है कि वे झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के? अजय साह ने झामुमो सरकार पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का भी आरोप लगाया है. कहा है कि झामुमो के शासन में झारखंड आतंकवाद की प्रयोगशाला बन चुका है. यहां लगातार आतंकियों की गिरफ्तारी हो रही है.

अलकायदा के ट्रेनिंग मॉड्यूल का मास्टरमाइंड झारखंड से हुआ गिरफ्तार – साह

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि फरवरी 2025 में अलकायदा के झारखंड ट्रेनिंग मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ इश्तियाक अहमद की गिरफ्तारी हुई. मई 2025 में इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य अम्मार यासिर को गिरफ्तार किया गया. हिज्ब उत-तहरीर, आईएसआईएस और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े कई आतंकियों को भी झारखंड से गिरफ्तार किया गया.

झामुमो का बयान राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लापरवाही का प्रतीक – अजय साह

सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर पलटवार करते हुए अजय साह ने झामुमो के बयान को राष्ट्र विरोधी करार दिया. कहा कि यह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति लापरवाही का प्रतीक भी है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन गंभीर घटनाओं के बावजूद झामुमो नेताओं ने एक बार भी आतंकवाद की निंदा नहीं की. सरकार के एक मंत्री ने एक आतंकी को ‘बालक’ बताकर परोक्ष रूप से उसका बचाव किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘झामुमो सरकार में बढ़ रहा है आतंकियों का मनोबल’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झामुमो शासन में आतंकियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि झारखंड में कई बार पाकिस्तान के झंडे लहराये गये और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी हुई. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मोहम्मद नौशाद ने लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन किया और रांची के एक युवक ने तो भारत को ‘गजवा-ए-हिंद’ की धमकी दे डाली.

सेना और देश के समर्थन में तिरंगा लहराने से झामुमो को होती है ‘पीड़ा’ – भाजपा

अजय साह ने कहा कि सेना और देश के समर्थन में जब भाजपा तिरंगा लहरा रही है, तो झामुमो को इससे ‘पीड़ा’ होती है. झामुमो फिलीस्तीन के झंडे को देखकर खुश होती है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि झामुमो में कांग्रेस की आत्मा प्रवेश कर चुकी है. अब ये दोनों पार्टियां देशहित की बजाय पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें

26 मई 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर? रसोई गैस कहां हुआ सस्ता, कहां महंगा, यहां देखें

Koderma News: कोसमाडी गांव में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला

Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

एक्शन मोड में लातेहार पुलिस, 5 लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को किया ढेर, 10 लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version