Power Cut: रांची में आज इन इलाकों में चार घंटे नहीं रहेगी बिजली, कहीं इनमें आपका एरिया भी तो नहीं?
Power Cut: रांची के कोकर, लालपुर, कांटाटोली समेत अन्य बड़े इलाकों में आज रविवार को चार घंटे बिजली नहीं रहेगी. फीडर की मरम्मत और नया ट्रांसफॉर्मरल लगाने के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
By Guru Swarup Mishra | February 16, 2025 6:10 AM
Power Cut: रांची-राजधानी रांची के कुछ इलाकों में आज सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बिजली नहीं रहेगी. 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की मरम्मत और 33/11 केवी कोकर शहरी पावर सबस्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के कारण रविवार को चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, वे इलाके हैं कोकर, लालपुर, कांटाटोली, सर्कुलर रोड समेत अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नहीं मिलेगी बिजली
33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर की रविवार को मरम्मत की जाएगी. इस कार्य के लिए दिन के 11 से तीन बजे तक 33/11 केवी पावर सबस्टेशन कोकर ग्रामीण से विद्युत आपूर्ति बाधित (बंद) रहेगी. इस कारण कोकर, चूनाभट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलौंग सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगी.
इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहेगी
33/11 केवी कोकर शहरी पावर सबस्टेशन में 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा. इस कार्य के लिए दिन के 11 से तीन बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. इस वजह से लालपुर, पीस रोड, वर्धमान कंपाउंड, कांटाटोली, सर्कुलर रोड और आसपास के क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।