रांची : राजधानी में फुल लोड बिजली सप्लाई के बाद भी कट रही बिजली

शहर में बिजली निगम के अभियंताओं को मार्च में राजस्व जुटाने का बड़ा टारगेट दिया गया है. इसके लिए जमकर छापेमारी कर बिजली काटी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2024 4:03 AM
an image

रांची : राजधानी सहित आसपास के इलाकों में बिजली संकट की अघोषित स्थिति बनी हुई है. बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बार-बार ट्रिपिंग के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. यह स्थिति तब है जब राजधानी के सभी पावर ग्रिडों को लगातार बिजली की फुल लोड सप्लाई हो रही है. शुक्रवार को पीक आवर के दौरान रात आठ बजे जरूरत के मुताबिक 246 मेगावाट बिजली मिली. इसके बावजूद शहर में बिजली का आना-जाना लगा रहा. यह परेशानी सभी जगहों पर कुछ घंटों तक बनी रही. सुबह और शाम बार-बार बिजली कटौती के चलते बड़े हाउसिंग सोसायटी के डीजल मद में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. बिजली न होने के कारण कई क्षेत्रों में जलापूर्ति भी ठप रही. इसके चलते बड़ी आबादी को बिजली-पानी के लिए परेशान होना पड़ा.

33 केवी राजभवन सबस्टेशन में भूमिगत केबल में खराबी

33 केवी राजभवन सबस्टेशन में भूमिगत केबल में खराबी से 11 केवी रातू और 11 केवी पहाड़ी फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. यहां आर्यापुरी-शिवपुरी मोहल्ले के मंदिर के पास शाम 5:34 बजे यूजी केबल बर्स्ट कर गया. इससे इलाके में करीब दो घंटे तक बिजली बंद रही. बिजली की हाई वोल्टेज भूमिगत केबल में खराबी के चलते करीब पांच हजार से ज्यादा आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

रिवेन्यू के टारगेट पूरा करने के लिए भी बार-बार पावर कट

शहर में बिजली निगम के अभियंताओं को मार्च में राजस्व जुटाने का बड़ा टारगेट दिया गया है. इसके लिए जमकर छापेमारी कर बिजली काटी जा रही है. बिजली काटने, बाद में बिल चुकाने पर जोड़ने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है. यह प्रक्रिया आम उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बन गयी है. शुक्रवार को कोकर बांधगाड़ी-अयोध्यापुरी फीडर में कई बार बिजली काटी गयी. इंडस्ट्रियल फीडर से भी आरएमयू बाॅक्स से ट्रिपिंग के बाद सुबह के वक्त बिजली कटी रही. यही हाल मेन रोड, हरमू, किशोरगंज और हिंदपीढ़ी इलाके का रहा.

रात आठ बजे पीक आवर में राजधानी को मिलने वाली कुल आपूर्ति

कुल : 246 मेगावाट

ग्रिड : हटिया वन

समय : 8:00 पीएम

आपूर्ति : 102 मेगावाट

ग्रिड : नामकुम

समय : 8:00

पीएमआपूर्ति : 96.07 मेगावाट

ग्रिड : कांके

समय : 8:00 पीएम

आपूर्ति : 57 मेगावाट

झारखंड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 33 हजार विद्यार्थी
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version