वक्फ संशोधन कानून पर धमकी की भाषा बंद करे झामुमो, बोले प्रदीप वर्मा

Pradeep Verma on Waqf Amendment Act: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने झारखंड की सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो पर बड़ा हमला बोला है. प्रदीप वर्मा ने कहा है कि वक्फ संशोधन कानून पर धमकी की भाषा बोलना बंद करे झामुमो. उन्होंने कहा कि झामुमो को यह स्पष्ट करना चाहिए कि झारखंड में देश का संविधान लागू होता है या पार्टी ने राज्य के लिए अलग से अपना कोई संविधान लागू कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने तुष्टिकरण के लिए वक्फ कानून को कमजोर कर दिया था.

By Mithilesh Jha | April 13, 2025 8:58 PM
an image

Table of Contents

Pradeep Verma on Waqf Amendment Act: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महाधिवेशन से पहले वक्फ कानून का विरोध करने वाली सत्ताधारी पार्टी पर हमला बोला है. झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर प्रदीप वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि तुष्टिकरण की राजनीति में आकंठ डूब चुके झामुमो ने अपने आंख और कान बंद कर लिये हैं. अब वह जुबान से असंवैधानिक, असंसदीय और उकसाने वाले शब्द बोल रही है. उन्होंने कहा, ‘झामुमो बताये कि झारखंड में भारत का संविधान लागू होता है या झामुमो ने कोई अपना संविधान झारखंड के लिए बना दिया है.’

वक्फ कानून पर झामुमो का बयान राष्ट्रविरोधी, माफी मांगे पार्टी – प्रदीप वर्मा

प्रदीप वर्मा ने कहा कि संसद से पारित वक्फ संशोधन और महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से बने कानून के संबंध में दिया गया झामुमो का बयान राष्ट्रविरोधी बयान है. इसके लिए झामुमो को माफी मांगनी चाहिए. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून से गरीब और वंचित मुस्लिम समाज को बड़ा लाभ मिलने वाला है.

कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए वक्फ कानून को कर दिया था कमजोर- भाजपा

उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति से होने वाली आय को उनके विकास में खर्च करने के लिए संवैधानिक प्रावधानों को मजबूत किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने वोट बैंक की खातिर इसे कमजोर कर दिया था. कांग्रेस पार्टी ने चंद लोगों को खुश करने की कोशिश की थी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने किया वक्फ कानून में संशोधन – वर्मा

भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने वक्फ की संपत्ति से गरीबों को लाभान्वित करने के लिए कानून बनाया है. तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग इसका विरोध कर रहे हैं. प्रदीप वर्मा ने कहा कि इंडी गठबंधन ने तीन तलाक और सीएए के समय भी ऐसा ही भ्रम फैलाया था.

वक्फ संशोधन कानून ने आदिवासी जमीन को भी किया सुरक्षित – भाजपा

प्रदीप वर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून में आदिवासी जमीन को भी सुरक्षित किया गया है. इस कानून के तहत शेड्यूल 5 में आने वाली झारखंड की आदिवासी जमीनों को वक्फ की संपत्ति में शामिल नहीं किया जा सकेगा. इसका प्रावधान वक्फ कानून में किया गया है.

जनता जानती है झामुमो का दोहरा चरित्र – प्रदीप वर्मा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू बैठी हैं. उन्हें इसका महत्व पता है. वह जानती हैं कि आदिवासी समाज की जमीन की सुरक्षा के लिए यह संशोधन कितना जररी है. प्रदीप वर्मा ने कहा कि झामुमो आज विद्रोह वाली भाषा बोल रहा है. संसद में उनके सांसदों को बिल पर बोलने का पूरा मौका मिला था. उन्होंने कहा कि झामुमो का दोहरा चरित्र जनता जानती है.

इसे भी पढ़ें

13 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

प्राइवेट स्कूलों को किया जा रहा बदनाम, बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ायें अधिकारी और कर्मचारी : पासवा

हेमंत सोरेन पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना, भुईंहारी जमीन में हेराफेरी पर कही बड़ी बात

बंगाल की खाड़ी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ, झारखंड में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

हटिया-टाटानगर समेत 3 ट्रेनें रद्द, चोपन-रांची और आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस के रूट बदले

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version