रांची. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वस्थ होने की कामना करते हुए रविवार को रांची के सभी गिरजाघरों में उनके नाम से पवित्र मिस्सा हुई. संत मरिया महागिरजाघर, गोस्सनर एवेंजेलिकल लुथरेन चर्च, नार्थ वेस्ट गोस्सनर एवेंजेलिकल लुथरेन चर्च, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया, असेंबली ऑफ गॉड चर्च कांटाटोली और सभी गिरजाघरों में शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रार्थना की. गोस्सनर एवेंजेलिकल लुथरेन चर्च (जीइएल) चर्च के रेव पादरी आलोक मिंज ने शिबू सोरेन के झारखंड अलग राज्य आंदोलन और उनके जल जंगल जमीन बचाने के आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिबू सोरेन के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. श्री मिंज ने कहा कि आज शिबू सोरेन की तबीयत खराब है और सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है. आज हम उनके लिए ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इस दौरान सभी चर्च में संत मरिया की मूर्ति समक्ष कैंडल जलाकर प्रार्थना की गयी. वहीं दूसरी ओर खूंटी में भी कैथोलिक चर्च में शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गयी. ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने सभी चर्च प्रमुखों से पत्र लिखकर शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके नाम से रविवार को सभी गिरजाघरों में प्रार्थना करने का आग्रह किया था.
संबंधित खबर
और खबरें