city news : नये विधायकों को आधुनिक सुविधाओं से लैस डुप्लेक्स देने की तैयारी

कुटे इलाके में बन रहे 70 विधायकों के डुप्लेक्स, 25 का काम तेजी में

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:28 AM
feature

मनोज लाल, रांची. राज्य के नये विधायकों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नये डुप्लेक्स देने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर 25 आवासों पर तेजी से काम हो रहा है. प्रयास हो रहा है कि नये विधायकों को इन आवासों में शिफ्ट कराया जाये. नयी विधानसभा के निकट विधायकों के लिए 70 डुप्लेक्स का निर्माण हो रहा है. सारे डुप्लेक्स का काम पूरा होने में अभी वक्त लगेगा. सभी का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है. अंदर से रंग-रोगन का काम हो रहा है. अब फिनिशिंग का काम चल रहा है. कुटे में एक परिसर के अंदर 70 विधायकों के लिए डुप्लेक्स बनाये जा रहे हैं. करीब 130 करोड़ की लागत से पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है. इन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है. हर डुप्लेक्स का पूरा परिसर 28 डिसमिल का होगा. इसमें तीन बेड रूम ऊपर तल्ले व दो नीचे तल्ले पर होंगे. नीचे तल्ले पर मीटिंग रूम बनाया जा रहा है. चालकों व सुरक्षाकर्मियों के रहने की भी व्यवस्था है. डुप्लेक्स का शानदार इंटीरियर किया जा रहा है. आकर्षक लाइट लगायी जा रही है. पार्क, कम्युनिटी हॉल और स्वीमिंग पुल भी होगा : आवासीय परिसर का मुख्य पथ फोर लेन का होगा. वहीं बाइलेन टू लेन का बनाया जा रहा है. पूरे परिसर को पेड़-पौधे लगा कर हरा-भरा किया जायेगा. सड़क पर पूरी लाइटिंग होगी. वहीं शानदार पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. स्वीमिंग पुल, कम्युनिटी हॉल, वाॅकिंग ट्रैक भी होंगे. वहीं परिसर के अंदर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version