रांची. श्रम कानून में संशोधन और अन्य 17 सूत्री मांगों को लेकर मजदूर संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुधवार को है. इसे सफल बनाने की तैयारी झारखंड में भी हो रही है. भारतीय मजदूर संघ से जुड़े संगठनों को छोड़ शेष लेबर यूनियन आंदोलन को सफल बनाने में लगे हैं. कार्यालयों में जाकर कर्मियों को आंदोलन को समर्थन करने को कह रहे हैं. कोयला के साथ-साथ स्टील, बॉक्साइट, आयरन ओर, निर्माण, बीड़ी और परिवहन उद्योग से जुड़े कर्मियों से भी आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है. इसको लेकर संयुक्त मोर्चा बनाया गया है. इसमें इंटक, एटक, सीटू, एक्टू, एचएमएस सहित कई श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं. कई राजनीतिक दलों ने भी आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया है. वामदलों ने अपने कार्यकर्ताओं को आंदोलन को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें