ranchi news : राष्ट्रपति का झारखंड राजभवन में हुआ स्वागत, रात्रि विश्राम कर आज सुबह जायेंगी धनबाद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे देवघर से वायुसेना के विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 1:27 AM
an image

रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे देवघर से वायुसेना के विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट से कारकेड के साथ वे हरमू बाइपास(राजपथ) होते हुए सीधे शाम 6:00 बजे राजभवन पहुंचीं. यहां उनका स्वागत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. राज्यपाल ने कहा कि उनके आगमन से समस्त राजभवन परिवार हर्ष और उत्साह से अभिभूत है. इस दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रपति से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए 31 जुलाई को झारखंड के राज्यपाल के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने की जानकारी भी दी. राज्यपाल ने उक्त अवसर पर राष्ट्रपति को राजभवन द्वारा प्रकाशित राजभवन पत्रिका (फरवरी 2025-जुलाई 2025) की प्रथम प्रति भेंट की. इस पत्रिका के प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी हैं. पत्रिका का यह अंक राजभवन की गतिविधियों, पहलों एवं प्रयासों का संकलन है. राज्यपाल ने इस अवसर पर राष्ट्रपति को एक स्मृति-चिह्न भी भेंट की. राजभवन में राष्ट्रपति श्री मुर्मू के साथ उनकी पुत्री भी आयी हुई हैं. राजभवन पहुंचने पर श्रीमती मुर्मू व उनकी पुत्री ने यहां बिताये गये क्षणों को याद किया. राजभवन में ही राष्ट्रपति से देर शाम तक कई गणमान्य लोगों ने मुलाकात भी की. इसके बाद प्रेसिडेंट सुइट में रात्रि विश्राम किया.

आज आइआइटी आइएसएम में 20 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति एक अगस्त की सुबह लगभग 9:30 बजे राजभवन से हरमू बाइपास(राजपथ) होते हुए बिरसा मुंडा मुंडा एयरपोर्ट जायेंगी. वहां से वे वायुसेना के विमान से दुर्गापुर एयरपोर्ट जायेंगी. पुन: वहां से धनबाद जायेंगी व आइआइटी(आइएसएम) के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी. यहां आइआइटी के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी करेंगी. जबकि 37 में से 20 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी. एक विद्यार्थी को स्पॉन्सर मेडल भी प्रदान किये जायेंगे. राष्ट्रपति आइआइएटी परिसर में स्थित अटल कम्यूनिटी इनोवेशन सेंटर में आदिवासी महिलाओं द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगी. साथ ही परिसर में ही पौधारोपण भी करेंगी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार पीके मिश्रा को डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि दी जायेगी. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सहित केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा झारखंड के मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि के रूप में उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित रहेंगे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version