रांची. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे देवघर से वायुसेना के विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं. जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. एयरपोर्ट से कारकेड के साथ वे हरमू बाइपास(राजपथ) होते हुए सीधे शाम 6:00 बजे राजभवन पहुंचीं. यहां उनका स्वागत राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया. राज्यपाल ने कहा कि उनके आगमन से समस्त राजभवन परिवार हर्ष और उत्साह से अभिभूत है. इस दौरान राज्यपाल ने राष्ट्रपति से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए 31 जुलाई को झारखंड के राज्यपाल के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने की जानकारी भी दी. राज्यपाल ने उक्त अवसर पर राष्ट्रपति को राजभवन द्वारा प्रकाशित राजभवन पत्रिका (फरवरी 2025-जुलाई 2025) की प्रथम प्रति भेंट की. इस पत्रिका के प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी हैं. पत्रिका का यह अंक राजभवन की गतिविधियों, पहलों एवं प्रयासों का संकलन है. राज्यपाल ने इस अवसर पर राष्ट्रपति को एक स्मृति-चिह्न भी भेंट की. राजभवन में राष्ट्रपति श्री मुर्मू के साथ उनकी पुत्री भी आयी हुई हैं. राजभवन पहुंचने पर श्रीमती मुर्मू व उनकी पुत्री ने यहां बिताये गये क्षणों को याद किया. राजभवन में ही राष्ट्रपति से देर शाम तक कई गणमान्य लोगों ने मुलाकात भी की. इसके बाद प्रेसिडेंट सुइट में रात्रि विश्राम किया.
संबंधित खबर
और खबरें