Jharkhand Liquor Scam: एसीबी की गिरफ्त में प्रिज्म कंपनी का एमडी विधु गुप्ता, जानें क्या लगा है आरोप

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी ने प्रिज्म कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को गिरफ्तार किया है. विधु पर फर्जी होलोग्राम सप्लाई करने का आरोप लगा है. उसे आईएएस अधिकारी विनय चौबे की मदद से काम मिला था. सिद्धार्थ सिंघानिया ने पूछताछ में विधु गुप्ता की जानकारी दी. इसके बाद कार्रवाई की गयी.

By Rupali Das | July 3, 2025 11:01 AM
an image

Jharkhand Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में बुधवार को एक और गिरफ्तारी हुई. एसीबी ने पूछताछ के बाद प्रिज्म होलीग्राफी कंपनी के एमडी विधु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि विधु गुप्ता ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं. इनके जिम्मे फर्जी होलोग्राम सप्लाई का काम था. एसीबी ने विधु को केस में संदिग्ध आरोपी मानकर पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. पूछताछ और जांच के दौरान शराब घोटाला में संलिप्तता के संबंध में साक्ष्य मिलने पर एसीबी ने उसे गिरफ्तार किया.

कैसे मिली जानकारी?

मालूम हो कि एसीबी को पूछताछ के दौरान सिद्धार्थ सिंघानिया ने विधु गुप्ता की भूमिका के बारे में जानकारी दी थी. एसीबी को भी जांच में जानकारी मिली कि विधु गुप्ता ही झारखंड में शराब के अवैध कारोबार के लिए फर्जी होलोग्राम का सप्लाई करता था. इस कारण एक ओर जहां अवैध शराब के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. वहीं, अवैध शराब का कारोबार भी हुआ. राज्य में शराब के कारोबार के लिए होलोग्राम सप्लाई करने का काम विधु गुप्ता को मिला था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विनय चौबे की मदद से मिला था काम

मामले के संबंध में एसीबी को जानकारी मिली है कि विधु गुप्ता को भी यह काम आईएएस विनय चौबे की मदद से ही मिला था. विनय चौबे से विधु गुप्ता, सिद्धार्थ सिंघानिया और अरुणपति त्रिपाठी के जरिये मिला था. राज्य में ब्लैकलिस्टेड होने से पहले प्रिज्म कंपनी को करीब 52 करोड़ रुपये का काम मिला था. राज्य में 35 पैसे की दर से सभी होलोग्राम की आपूर्ति की गयी थी. इस काम को दिलाने और करने के लिए अवैध वसूली भी की गयी थी.

इसे भी पढ़ें

Ranchi: 558 करोड़ की लागत से बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर, अब 5 मिनट में तय होगी 30 मिनट की दूरी

Rail Accident: साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी की 18 बोगी पटरी से उतरी, रेलवे को लाखों का नुकसान

Crime News: पलामू में पति ने टांगी से गला काटकर की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version