Political News : पुलिस की कार्रवाई पर पक्ष-विपक्ष आये साथ

झारखंड पुलिस द्वारा गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद यह मुद्दा झारखंड विधानसभा के अंदर और बाहर छाया रहा. लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विपक्ष ने विधानसभा में सोमवार को सरकार और पुलिस को जमकर घेरा था.

By PRADEEP JAISWAL | March 11, 2025 6:39 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता)झारखंड पुलिस द्वारा गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद यह मुद्दा झारखंड विधानसभा के अंदर और बाहर छाया रहा. लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विपक्ष ने विधानसभा में सोमवार को सरकार और पुलिस को जमकर घेरा था. लेकिन, गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ खड़े नजर आये. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इससे अलग नजर आये. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम पर संदेह खड़ा करते हुए इस एनकाउंटर की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की.

अपराधियों का ऐसा ही हश्र होता है : बाबूलाल मरांडी

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपराधियों की यही नियति है. पुलिस को चुनौती दे रहे थे. कब तक खेलते रहेंगे? पुलिस ने मार गिराय, अच्छा काम किया. जो लोग कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है. कोई भी अपराधी पुलिस पर गोली चलायेगा तो वह चुपचाप नहीं रहेगी और इसमें अपराधियों का हश्र यही होगा. अनुराग गुप्ता ने खुद कहा कि तीन लोगों का गैंग जेल से संचालित हो रहा है. गैंगस्टर का एक सरगना अमन साहू मारा गया. दो गैंगस्टर अभी बचे हुए हैं.

एनकाउंटर संदेहास्पद, सीबीआइ जांच हो : चंपाई सोरेन

अमन ने कई मां की गोद उजाड़ी थी : अनुप सिंह

बेरमो के विधायक अनुप सिंह ने कहा कि अमन साहू का एनकाउंटर बिल्कुल जायज है. किसी भी अपराधी का महिमामंडन नहीं होना चाहिए. पुलिस उसे छत्तीसगढ़ से ला रही थी. पुलिस के अनुसार पुलिस वाहन पर बम चलता है. जवाबी कार्रवाई में फायरिंग हुई और अमन साहू मारा गया है. वह कोई महान आदमी नहीं था, उसने कई मां की गोद को सूना किया था, कई बहनों को विधवा किया था. कई हत्याओं में भी वह शामिल रहा था. जेल से कोई आपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया जायेगा.

यह योगी नहीं, हेमंत सोरेन मॉडल : इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अमन साहू ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में मारा गया. पुलिस को शाबाशी देनी चाहिए जिसने उसे ढेर किया. यूपी मॉडल जब यूपी में चले तो ठीक है, विकास दुबे की गाड़ी पलट जाये और भागने की कोशिश के दौरान एनकाउंटर हो जाये तो अच्छा है, पर जब झारखंड पुलिस ने कार्रवाई की तो इस पर विपक्ष को भी आगे आकर शाबाशी देनी चाहिए. यह योगी नहीं झारखंड में हेमंत सोरेन मॉडल है. अब अपराधियों में डर का माहौल पैदा होगा.

लोग सड़क पर निकले तो महफूज रहें, यह भरोसा हो : राज

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हमने चार दिन पहले सदन में प्रश्न पूछा था, तब मंत्री नाराज हो गये थे. मंत्री ने सदन में जवाब दिया था कि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब नहीं है. लेकिन, जब सर पर पानी ऊपर चला गया तब एनकाउंटर कर रहे हैं. इसकी सराहना करते हैं, लेकिन सरकार को इस राज्य में वातावरण ऐसा बनाना चाहिए कि अपराधियों के अंदर कानून का भय हो. कानून का राज ऐसे स्थापित करना चाहिए कि लोग महसूस करें कि वह सड़क पर निकलें, तो हम पूरी तरह से महफूज रहें.

लॉ एंड ऑर्डर कायम रखना सरकार की जिम्मेदारी : नवीन

हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर कायम रखना सरकार की जिम्मेदारी है. लंबे समय से राज्य में कानून व्यवस्था की बात उठाते रहे हैं. किस तरह से घटना घटी है, उसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. सदन में सभी सदस्य लगातार हो रही हत्या व धमकी के मामले पर सरकार को आगाह करते रहे हैं. अभी राज्य के कई हिस्से में अब भी कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, हेमंत सोरेन सरकार को इस पर भी काम करना चाहिए.

हमारे इलाके में भी एनकाउंटर हो : सत्येंद्र तिवारी

गढ़वा के विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कहा कि डीजीपी को धन्यवाद देते हैं. हमारे इलाके में गैंगस्टर भरे पड़े हैं, इसी तरह से चुन-चुन कर वहां भी एनकाउंटर किया जाना चाहिए. सरकार को जनता में व्याप्त भय को बाहर निकालना चाहिए. हमारे क्षेत्र में दो सौ कुआं का घोटाला हुआ है. एक गैंगस्टर ने आरटीआइ एक्टिविस्ट और ईमानदार लोगों पर गोली चलवा रहा है. पुलिस को इस क्षेत्र में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की जरूरत है. हाल ही में कई घटनाएं घटित हुई हैं, जिनमें उसी गैंगस्टर का हाथ है.

हर क्रिया पर विपरीत प्रतिक्रिया होती ही है : राजेश कच्छप

खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति पर सभी लोग सहमत हैं. कोई भी जो भारत का निवासी है और कानून को नहीं मानता है, उसे भी कानून अवसर देता है. अगर आप पुलिस पर हमला करेंगे तो जवाबी कार्यवाई होनी ही है. यह घटना दर्शाती है कि किसी भी क्रिया पर विपरीत प्रतिक्रिया होती ही है. हमारी सरकार हिंसा पर विश्वास नहीं करती है. यह एनकाउंटर का यूपी मॉडल नहीं, बल्कि यह झारखंड का लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करने वाला मॉडल है.

कानून व्यवस्स्था पर सरकार पूरी तरह से संजीदा : सुदीव्य

राज्य में कानून व्यवस्स्था के सवाल पर सरकार पूरी तरह से संजीदा है. लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सदन में लगातार सवाल किये जा रहे थे. सूचना मिली कि अमन साहू एनकाउंटर में मारा गया है. एमकाउंटर की निश्चित रूप से जांच होगी. झारखंड में कानून का राज है और पुलिस अपने तरीके से लड़ रही है. आत्मरक्षा में गोली चलाना गलत नहीं है. जो लोग कानून व्यवस्था में बड़े बनेंगे, पुलिस उनसे उसी तरह निपटेगी. सरकार किसी को कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने नहीं देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version