रांची. बीआइटी मेसरा के संगीतकार और शिक्षाविद् प्रो मृणाल कुमार पाठक ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और आधुनिक विज्ञान पर शोध किया है. यह पाया गया है कि राग भैरवी की मंद बांसुरी ध्वनि (15 डीबी) दर्द को कम करने में सक्षम है. सिद्ध किया है कि जब स्विस एल्बिनो चूहों को राग भैरवी (15 डीबी पर बांसुरी) सुनाई गयी, तो उनके मस्तिष्क में बीटा-एंडोर्फिन का स्राव बढ़ा और हाइपोथैलेमस-पिट्यूटरी-अधिवृक्क अक्ष सक्रिय हुआ. इससे दर्द में उल्लेखनीय कमी आयी. प्रो मृणाल पाठक के इस शोध में उनके सहयोगी पूर्व प्रो शक्ति पटनायक (फार्मेसी विभाग, बीआइटी मेसरा), जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में शोधरत हैं, उन्होंने इस परियोजना में जैव-रसायन और औषध विज्ञान के दृष्टिकोण से बहुमूल्य योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें