जेपीएससी सर्कुलर पर जुटान का विरोध तेज, शिक्षकों ने कहा : मनमानी बंद हो

आठ जुलाई को जेपीएससी द्वारा जारी सर्कुलर को लेकर विवि शिक्षक आक्रोशित हैं. इस मामले को लेकर रविवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने वर्चुअल बैठक बुलायी.

By PRAVEEN | July 13, 2025 9:30 PM
an image

रांची. आठ जुलाई को जेपीएससी द्वारा जारी सर्कुलर को लेकर विवि शिक्षक आक्रोशित हैं. इस मामले को लेकर रविवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जुटान) ने वर्चुअल बैठक बुलायी. इसमें राज्य के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. मौके पर वक्ताओं ने जारी सर्कुलर को भ्रामक बताया है. मौके पर जुटान के अध्यक्ष डॉ जगदीश लोहरा ने कहा कि एक ओर सरकार नियमावली बनाती है, वहीं दूसरी ओर आयोग उन नियमों में अपने स्तर से पेंच डालता है. यह हास्यास्पद और अलोकतांत्रिक है. कहा कि जेपीएससी यह साबित करने पर तुला है कि नियम बनाना सरकार का अधिकार होते हुए भी उन्हें लागू करने या तोड़-मरोड़ने का अधिकार आयोग को है. बैठक में जुटान के उपाध्यक्ष डॉ अशोक नाग, डॉ अशोक रवानी, संयोजक डॉ कंजीव लोचन, पब्लिकेशन सेक्रेटरी डॉ विनय भरत व डॉ आनंद ठाकुर समेत काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए. शिक्षकों ने कहा कि जिस एक पृष्ठ के परफॉर्मा पर आपत्ति जतायी गयी है, वह तो विवि प्रशासन द्वारा एचआरडी की सलाह पर तैयार कर शिक्षकों को उपलब्ध कराया गया था. उसी परफॉर्मा को भर कर शिक्षकों ने समयबद्ध तरीके से जमा किया और विवि की स्क्रीनिंग कमेटियों ने पूरी प्रक्रिया के तहत उसकी जांच-पड़ताल कर जेपीएससी को भेजा. इसमें शिक्षकों की कोई गलती नहीं है, तो दंडात्मक कार्रवाई जैसी स्थिति क्यों उत्पन्न की जा रही है.

शिक्षकों ने कहा- इस तरह की आपत्ति अनुचित

आज डोरंडा कॉलेज में होगी बैठक

14 जुलाई को डोरंडा कॉलेज में शिक्षकों की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में वीमेंस कॉलेज की डॉ सीमा प्रसाद, एसएस मेमोरियल कॉलेज के डॉ रंजीत चौधरी, आरएलएसवाइ कॉलेज की डॉ स्मिता, पीजी विभाग की डॉ रीता कुमारी समेत कई शिक्षक मौजूद रहेंगे. डोरंडा कॉलेज शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजू मिंज ने कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी.

17 वर्षों से शिक्षकों को नहीं मिला एकेडमिक ग्रेड पे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version