ranchi news : कांके डैम पार्क में हो रही तोड़फोड़ के विरोध में उतरे लोग

कांके डैम पार्क बचाओ समिति ने रविवार को कांके डैम पार्क मुख्य गेट के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि प्रतिदिन सुबह व शाम में हजारों की संख्या में लोग यहां टहलने आते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2025 12:58 AM
an image

रांची. कांके डैम पार्क बचाओ समिति ने रविवार को कांके डैम पार्क मुख्य गेट के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि प्रतिदिन सुबह व शाम में हजारों की संख्या में लोग यहां टहलने आते हैं. लेकिन वर्तमान में यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है. पहले से बने पार्क व पाथ वे को पूरी तरह से तोड़कर अस्थायी रूप से इसे बंद कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष नकुल तिर्की ने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां पेड़-पौधों को काटा जा रहा है. छठ घाट को पूरी तरह तोड़ा जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि भविष्य में यहां किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान पर भी पाबंदी लगा दी जायेगी. इसलिए हम सभी को अपने इस धरोहर को बचाने के लिए आंदोलन करना होगा. छठ पूजा समिति के बलराम प्रसाद और राजेश राम ने कहा कि अब यहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने दिया जायेगा. सरना समिति मिसिरगोंदा के जगरनाथ उरांव और मंगा उरांव ने यहां चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आग्रह किया. दुर्गा पूजा समिति के राजेश रजक, विश्वनाथ सरकार व राजू रजक ने कहा कि यहां चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर अमृतेश पाठक, जगदीश सिंह जग्गू, रमेश सिंह, प्रकाश नायक, रंजीत जायसवाल, अजय राम, गणेश तिवारी, विनय कुमार, संजीव कुमार, सुनील सिन्हा, कुंदन कुमार, रामलगन राम, करन नायक आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version