रांची. कांके डैम पार्क बचाओ समिति ने रविवार को कांके डैम पार्क मुख्य गेट के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि प्रतिदिन सुबह व शाम में हजारों की संख्या में लोग यहां टहलने आते हैं. लेकिन वर्तमान में यहां सौंदर्यीकरण के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है. पहले से बने पार्क व पाथ वे को पूरी तरह से तोड़कर अस्थायी रूप से इसे बंद कर दिया गया है. समिति के अध्यक्ष नकुल तिर्की ने कहा कि सौंदर्यीकरण के नाम पर यहां पेड़-पौधों को काटा जा रहा है. छठ घाट को पूरी तरह तोड़ा जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि भविष्य में यहां किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान पर भी पाबंदी लगा दी जायेगी. इसलिए हम सभी को अपने इस धरोहर को बचाने के लिए आंदोलन करना होगा. छठ पूजा समिति के बलराम प्रसाद और राजेश राम ने कहा कि अब यहां किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने दिया जायेगा. सरना समिति मिसिरगोंदा के जगरनाथ उरांव और मंगा उरांव ने यहां चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोकने का आग्रह किया. दुर्गा पूजा समिति के राजेश रजक, विश्वनाथ सरकार व राजू रजक ने कहा कि यहां चल रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए किसी भी हद तक आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर अमृतेश पाठक, जगदीश सिंह जग्गू, रमेश सिंह, प्रकाश नायक, रंजीत जायसवाल, अजय राम, गणेश तिवारी, विनय कुमार, संजीव कुमार, सुनील सिन्हा, कुंदन कुमार, रामलगन राम, करन नायक आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें