Ranchi News : अलबर्ट एक्का चौक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन
Ranchi News : अल्बर्ट एक्का चौक के समीप जुडको गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है.
By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 12:47 AM
रांची. अल्बर्ट एक्का चौक के समीप जुडको गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है. एक साल से इसका निर्माण कार्य रुक-रुक कर किया जा रहा है. लेकिन अब इसके विरोध में राज्यसभा सांसद महुआ माजी उतर आयी है. सोमवार को इसका निर्माण कार्य रोकने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद ने अलबर्ट एक्का चौक के समीप विरोध प्रदर्शन किया.
सड़क संकरी हो जायेगी.
मौके पर श्रीमती माजी ने कहा कि इस चौक से होकर रांची शहर के विभिन्न धार्मिक समुदायों के जुलूस गुजरते हैं. बड़े-बड़े झंडों के साथ झांकियां लेकर लाखों की संख्या में लोग इस स्थान से जाते हैं. पर्व-त्योहारों में इस जगह पर बड़ा मंच बनाया जाता है. अगर इस जगह पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण हुआ, तो सड़क संकरी हो जायेगी. मूर्तियों, झंडों एवं झांकियों के साथ जुलूस का यहां से गुजरना असंभव हो जायेगा. पूर्व में भी हमने इसका निर्माण कार्य रोकने के लिए निगम में विरोध किया था. लेकिन एक बार फिर से इसका कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द इसका निर्माण कार्य रोका जाये. अन्यथा आनेवाले दिनों मेें इसको लेकर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने इस संबंध में नगर विकास सचिव सुनील कुमार को पत्र लिखा है.
चर्च कॉम्प्लेक्स के समीप का फुट ओवरब्रिज बना हुआ है शोपीस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।