रांची : पुरुलिया रोड स्थित कुम्हार टोली निवासी एसबीआइ कर्मी कमल राम (53) नौ जून से लापता हैं. उनके भाई अशोक राम ने उनके अपहरण की आशंका जतायी है. अपहरण का आरोप कमल राम की पत्नी फितो देवी और उसके परिचित पप्पू कुमार वैध पर लगाया है. उन्होंने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि कमल राम अपनी पत्नी, बच्चे और पप्पू कुमार वैध के साथ पुरी गये थे. पुरी में एसबीआइ द्वारा उनलोगों का होटल बुक हुआ था, उसके बाद से ही वह गायब हैं. कमल राम के भाई अशोक राम ने आरोप लगाया है कि मेरे भाई की पत्नी फितो देवी और पप्पू कुमार वैध का आपसी संबंध होने की संभावना है, इसीलिए उनलोगों ने उसे गायब करा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें