रेडियो खांची ने 650 ऑडियो लेक्चर्स की बनायी लाइब्रेरी

रांची : लॉकडाउन के दौरान रांची विवि के कम्युनिटी रेडियो खांची ने 26 विषयों में 650 लेक्चर्स की एक ऑडियो लाइब्रेरी बनायी है. इस ऑडियो को रेडियो के यू ट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

By Pritish Sahay | May 4, 2020 5:25 AM
an image

रांची : लॉकडाउन के दौरान रांची विवि के कम्युनिटी रेडियो खांची ने 26 विषयों में 650 लेक्चर्स की एक ऑडियो लाइब्रेरी बनायी है. इस ऑडियो को रेडियो के यू ट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है. इसमें टीआरएल के नौ विषयों में 114 से अधिक लेक्चर अपलोड हैं. वहीं, प्रतिदिन शाम छह बजे से रात नौ बजे तक विभिन्न विषयों के लेक्चर का प्रसारण भी किया जा रहा है. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर रेडियो खांची की स्थापना की गयी है वह अपने उद्देश्य में पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है.

रेडियो प्रसारण करनेवाली टीम में रेडियो के निदेशक डॉ आनंद ठाकुर, सानू प्रतीक टोपनो, प्रदीप कुमार, कुमार संभव सहित अन्य को बधाई दी है.अलग-अलग विषयों के हैं लेक्चरऑडियो लाइब्रेरी में ज्योग्राफी में तीन, होम साइंस में एक, एमसीए में एक, बीबीए में चार, फैशन डिजाइनिंग में दो, समाजशास्त्र में 13 गणित में 6, संस्कृत में 15 , उर्दू में 12 , जियोलॉजी में चार , कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस में दो, एमबीए में आठ, साइकोलॉजी में 14 , बंगाली में नौ, एंथ्रोपोलॉजी में 26 कॉमर्स में 15 , इंग्लिश में नौ, फिलासफी में 18, इकोनॉमिक्स में चार, फिजिक्स में 31, केमेस्ट्री में पांच, जूलॉजी में 15, पॉलिटिकल साइंस में 17, हिस्ट्री में 25, योग में 43, बाॅटनी में 63, बीएड में 22 लेक्चर हैं. रेडियो खांची के यू ट्यूब चैनल के लगभग 2700 सब्सक्राइबर हैं. वहीं अब तक इसे 67500 लोगों ने देखा है और यह 15 सौ घंटे सुना गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version