रघुवर दास आज पहुंचेंगे रांची, कल ले सकते हैं BJP की सदस्यता, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Raghubar Das: ओडिशा के निर्वतमान राज्यपाल रघुवार दास आज विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे. कल वे बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं.

By Sameer Oraon | December 26, 2024 8:52 AM
an image

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के निवर्तमान राज्यपाल रघुवर दास (Raghubar Das) गुरुवार को 3 बजे रांची पहुंचेंगे. राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद वह दोबारा सक्रिय राजनीति में वापस लौटेंगे. शुक्रवार को वह बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा तो ये भी है कि संगठन उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है.

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद वह पार्टी के आला नेताओं से करेंगे मुलाकात

जानकारी के मुताबिक बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद वह रघुवर दास दिल्ली जाकर आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि रघुवर दास को 18 अक्तूबर 2023 को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. वह 14 माह तक ओडिशा के लोगों की सेवा की. अपने इस छोटे से कार्यकाल में वे राज्य के 30 जिलों का दौरा कर लोगों के सुख दुख के सहभागी बने. आम लोगों की राजभवन तक पहुंच आसान बना दी.

झारखंड की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आज ही राजभवन से विदाई लेंगे रघुवर दास

14 माह के कार्यकाल के बाद रघुवर दास गुरुवार को राजभवन से विदाई लेंगे. बुधवार को उन्होंने पुरी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं एक मजदूर परिवार से आता हूं. 1980 में भाजपा की सदस्यता ली थी. मैंने बूथ स्तरीय समिति के अध्यक्ष से लेकर मंडल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है. मुझे झारखंड के लोगों की सेवा करने का भी अवसर मिला. इसलिए, हमारी पार्टी मेरी भविष्य की भूमिका के बारे में फैसला करेगी.

रघुवर दास का दावा- साल 2036 तक विकसित राज्य बनेगा ओडिशा

रघुवर दास ने आगे कहा कि ओडिशा में उनका अनुभव सुखद रहा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि 2036 में जब राज्य अपने गठन के 100 साल पूरे करेगा, तब ओडिशा एक विकसित राज्य बन जायेगा.

Also Read: निर्मल महतो का सपना होगा साकार, झारखंड में तेजी से हो रहा विकास, जमशेदपुर में बोले रामदास सोरेन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version