रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और भाजपा के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ गौरव वल्लभ ने सोमवार को पार्टी मीडिया सेंटर में संयुक्त प्रेसवार्ता की. श्री सेठ ने कहा कि ‘इंडी गठबंधन’ के लोग केवल प्रदेशवासियों को छल रहे हैं. वे बिना इरादों के चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा एक ही बात कहते हैं, जिसका समाज से कोई सरोकार नहीं होता है. वहीं, डॉ वल्लभ ने कहा : जातीय जनगणना की बात करनेवाले राहुल गांधी सबसे पहले देश की जनता को ये बताएं की उनकी जाति और धर्म क्या है. देश को जातियों में बांटनेवाले राहुल गांधी ने आज झारखंड की धरती पर एक भी ऐसा शब्द नहीं बोला, जिससे झारखंड राज्य विकसित राज्य बने. राहुल गांधी ने चार दशकों से बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजा? क्यों आखिर कांग्रेस ने 1947 से लेकर 1989 तक बाबा साहब की अनदेखी की, इसका जवाब कांग्रेस को देना चाहिए. कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज के हर वर्ग का अपमान किया है.
संबंधित खबर
और खबरें