बारिश में राय कोलियरी का पंखा घर धंसा, कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई.

By JITENDRA RANA | June 20, 2025 5:59 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से राय कोलियरी भूमिगत खदान का पंखा घर धंस गया. पंखा घर से खान में हवा जाने वाला सुरंग मलबे से भर गया. इस धंसान के क्रम में बिजली का एक खंभा भी सुरंग में धंस गया. सुबह 10:30 बजे हुई हादसे के बाद आवासीय परिसरों की बिजली गुल हो गयी. जानकारी मिलते ही प्रबंधन द्वारा राय कोलियरी के मार्ग को सील कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जान-माल का नुकसान से बचने के लिए सुरंग के चारों ओर फैंसिंग का काम जारी है. जानकारी के अनुसार इस भूमिगत खान से कोयले का उत्पादन नहीं होता है. लेकिन कई आवश्यक कारणों से खान को अब तक सील नहीं किया जा सका है. वर्तमान में खान से इंडस्ट्रियल वाटर की आपूर्ति होती है. खान के अंदर कई पंप ऑपरेशनल हैं. जिसकी वजह से पंखा घर को चालू स्थिति में रखा गया था. प्रबंधन राय कोलियरी भूमिगत खान को सील करने से पूर्व डीजीएमएस के निर्देशों के तहत कई जरूरी उपाय कर रहा था. लेकिन पंखा घर ध्वस्त हो जाने के बाद अब श्रीमुहान सील करना प्रबंधन की विवशता हो गयी है. इधर, बचरा में सपही नदी छलका पुल का संपर्क पथ एक बार फिर से खोखला हो गया. पुल के दोनों छोर पर मिट्टी गिरा कर पुल से आवागमन रोक दिया गया है. गुरुवार को नदी का पानी इस पुल के ऊपर से बह रहा था. जानकारी के अनुसार अभी 10 दिन पूर्व ही छलका पुल का संपर्क पथ का नव निर्माण कराया गया था. पुल के बंद हो जाने से वाहनों का परिचालन ट्रांसपोर्टिंग यूपी ब्रीज से हो रहा है. वहीं, बचरा पंचवटी व राय स्टेशन के पास अंडरपास में पानी बहने से आवागमन मुश्किल हो गया है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी छोटे-छोटे कई पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version