Video में देखें, झारखंड में बारिश ने कैसे तोड़ी किसानों की कमर, क्या है मौसम का हाल

rain destroys agro produce of farmers of jharkhand. झारखंड (Jharkhand) में मार्च (March) महीने में हुई बारिश (Rain) ने किसानों (Farmers) की कमर तोड़ दी है. फसलों (Crops) को भारी नुकसान पहुंचा है, तो लोगों के कच्चे मकान भी टूट गये हैं. वसंत पंचमी (Vasant Panchami) और होली (Holi) बीत जाने के बावजूद मौसम सर्द (Cool Weather) है. तेज हवाओं के साथ लगभग हर दिन पूरे झारखंड (Jharkhand) में बारिश (Rain) हो रही है. ओलावृष्टि (Hail storm) ने फसलों (Crops) को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. नदियां (Rivers) उफान पर हैं. चतरा जिला (Chatra District) के टंडवा प्रखंड (Tandwa Block) में गेरुआ नदी (Gerua River) पर बना पुल टूट गया है, तो हजारीबाग (Hazaribagh) के बड़कागांव प्रखंड (Barkagaon Block) में नदी पर बन रहे पुल का शटरिंग बह गया है. Video में देखें झारखंड में बारिश ने कैसे तोड़ी किसानों की कमर, क्या है मौसम का हाल

By Mithilesh Jha | March 15, 2020 12:10 PM
feature

रांची : झारखंड में मार्च महीने में हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, तो लोगों के कच्चे मकान भी टूट गये हैं. वसंत पंचमी और होली बीत जाने के बावजूद मौसम सर्द है. तेज हवाओं के साथ लगभग हर दिन पूरे झारखंड में बारिश हो रही है. ओलावृष्टि ने फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है. नदियां उफान पर हैं. चतरा जिला के टंडवा प्रखंड में गेरुआ नदी पर बना पुल टूट गया है, तो हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में नदी पर बन रहे पुल का शटरिंग बह गया. है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version