रांची. मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में बुधवार को बारिश की चेतावनी दी है. इनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ शामिल हैं. विभाग ने इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी दी है. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रांची सहित बाकी बचे जिलों में आकाश में बादल छाये रहने और मेघ गर्जन की संभावना जतायी गयी है. कुछ इलाकों में दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई को भी गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की चेतावनी दी है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दो अगस्त तक मेघ गर्जन, तेज हवा चलने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इधर, पिछले 24 घंटे में धनबाद के टुंडी में 174 मिमी बारिश हुई. मंगलवार को देवघर में 25.5 मिमी बारिश हुई. एक जून 2025 से अब तक झारखंड में 748.6 मिमी बारिश हो गयी है. जबकि सामान्य वर्षापात 489.2 मिमी है. झारखंड में अब तक 53 प्रतिशत बारिश हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें