सड़क बनने से बारिश का पानी घरों में घुसा

करकट्टा काॅलोनी का मुख्य मार्ग इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है

By DINESH PANDEY | July 6, 2025 8:59 PM
an image

प्रतिनिधि, खलारी.

करकट्टा काॅलोनी का मुख्य मार्ग इन दिनों स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुंदरीकरण योजना के तहत आरडब्ल्यूडी वर्क डिवीजन द्वारा करकट्टा चौक से महावीर चौक तक बनायी गयी सड़क का लेबल पहले की तुलना में काफी ऊंचा कर दिया गया है. इसका नतीजा यह हुआ कि बारिश का पानी मुख्य सड़क से बहकर सीधे काॅलोनी के घरों में घुस रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. काॅलोनी निवासी विमल वर्मा ने बताया कि हाल ही में उनके घर में पानी भर गया था और उन्हें खुद नाली खोदकर पानी निकालना पड़ा. वहीं, स्थानीय निवासी मेनका सिंह ने कहा कि सड़क किनारे पानी भरने से बच्चों काे स्कूल जाने में भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने गिट्टी डालकर अस्थायी समाधान निकाला है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. मुख्य सड़क के ऊंचा होने से सड़क किनारे के दुकानदार और मकान मालिक भी परेशान हैं. कुछ लोगों ने विवश होकर हजारों रुपए खर्च कर जेसीबी से गड्ढे खुदवाये, ताकि बारिश का पानी निकल सके. लगातार बारिश के चलते सड़क के किनारे भरी गई मिट्टी धंस रही है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है. चार दिन पहले खिलानधौड़ा में भी इसी योजना के तहत बनी सड़क के दोनों किनारों पर डाली गयी मिट्टी बारिश में दलदल बन गयी. जिससे वाहन फंस गये. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण बड़े वाहनों के आने पर उन्हें सड़क छोड़कर फ्लैंक में उतरना पड़ता है, जिससे वाहन के चक्के धंस जाते हैं. लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती गयी है, जिसके कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कॉलोनीवासियों ने समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version