Political News : 18 को कांग्रेस का राजभवन मार्च व 21 को आभार समागम, तैयारी में जुटी पार्टी
कांग्रेस ने आने वाले दिनों के लिए भावी कार्यक्रम तैयार किये हैं. 18 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता राजभवन मार्च करेंगे. गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी-जालसाजी और मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतरेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 6:33 PM
रांची (वरीय संवाददाता). कांग्रेस ने आने वाले दिनों के लिए भावी कार्यक्रम तैयार किये हैं. 18 दिसंबर को पार्टी कार्यकर्ता राजभवन मार्च करेंगे. गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिका में धोखाधड़ी-जालसाजी और मणिपुर की घटना को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतरेंगे. सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कार्यक्रम की जानकारी दी.
सरकार भाजपा के कुशासन में हुए कार्यों सुधारने में लगी है : कच्छप
कांग्रेस विधायक दल उपनेता राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी सरकार भाजपा के कुशासन में हुए कार्यों सुधारने में लगी है. जेपीएससी का मामला हो या फिर रोजगार का भाजपा की सरकार ने कभी इस दिशा में काम नहीं किया. भाजपा के शासन में जितनी भी नियुक्तियां हुई सभी नियुक्तियां न्यायालय में लंबित नजर आती हैं. सीजीएल के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कदाचार हुआ है, तो प्रमाण भी देना चाहिए सिर्फ अभियान नहीं चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों से अनुरोध है कि बहकावे में नहीं आयें. छात्र बहकावे में उग्र हो रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने कहा कि इस परीक्षा के मामले में सरकार शुरू से संवेदनशील है. छात्रों को भविष्य की चिंता करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।