पत्नी और दो मासूमों की हत्या कर भागा, गिरफ्तार

ढूब बस्ती स्थित अपने ससुराल में रह रहे रवि लोहरा ने सिलबट्टे से कूच कर अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी और भाग गया.

By SAKET PURI | May 27, 2025 9:41 PM
an image

प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज. रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की ढूब बस्ती स्थित अपने ससुराल में रह रहे रवि लोहरा ने सिलबट्टे से कूच कर अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी और भाग गया. मृतकों में पत्नी रेणु देवी (25 साल), बेटे आरुष कुमार (सात साल) और बेटी आरोही (उम्र चार) शामिल है. घटना रात 11:00 बजे की है, जब ये सभी लोग अपने कमरे में सो रहे थे. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को ढूब बस्ती के निकट से गिरफ्तार कर लिया है. वारदात की सूचना मिलने पर खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी धनंजय बैठा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लिया. पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त सिलबट्टा भी जब्त किया है. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये. टीम के विशेषज्ञों ने नमूने एकत्रित किये.

सबसे पहले मां ने देखा तीनों का शव :

रात लगभग 11:30 बजे मृतका की मां मंजरी देवी और उनकी छोटी बेटी काजल शौच के लिए निकलीं. वे पास के ही एक घर में रहती हैं. उन्होंने देखा कि बेटी-दामाद के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. उन्हें संदेह हुआ, तो भीतर झांका. कमरे में रेणु देवी और दोनों बच्चों के शव पड़े थे. मंजरी देवी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार को ग्रामीण एसपी रांची सुमित कुमार अग्रवाल मैक्लुस्कीगंज पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की.

मैक्लुस्कीगंज के धमधमियां में ट्रिपल मर्डर

पुलिस बोली- आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, पांच दिन पहले ही ससुरालवाले ढूंढ कर लाये थे

दिन भर सामान्य व्यवहार किया, बच्चों के बाल कटवाये और शाम में परिवार के साथ चिकन खाया

रात में कमरे में सो रही पत्नी और दोनों बच्चों को सिलबट्टे से कूच कर मार डाल और भाग गया

फोटो 1 – मृतक रेणू देवी.

फोटो 2 – मृतक आरुष कुमार.

फोटो 3 – मृतक आरोही कुमारी.

फोटो 4 – आरोपी रवि लोहरा.

फोटो 5 – घटनास्थल का मुआयना करते ग्रामीण एसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version