Ranchi AQI: रांची की हवा तीन सिगरेट के बराबर जहरीली, 300 के करीब पहुंचा आंकड़ा

Ranchi AQI: रांची में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. यहां पर एक्यूआई का आंकड़ा 300 के करीब रहने वाला है. जमशेदपुर और धनबाद में भी आंकड़ा 200 पार करने वाला है.

By Kunal Kishore | December 15, 2024 10:22 AM
an image

Ranchi AQI: झारखंड एक तरफ शीतलहर की चपेट में है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के कई शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. अगर रांची की बात करें तो यहां की भी हवा में जहर घुलने लगा है. रांची में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया है. वहीं झारखंड के बड़े शहरों जमशेदपुर और धनबाद में भी एक्यूआई 200 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में बाहर निकल रहे लोगों को खासी सावधानी बरतने की जरूरत है. बरकेले अर्थ के मुताबिक रांची में एक व्यक्ति हर रोज 3 सिगरेट पीने जितना धुआं अपने फेफड़ों में भर रहा है.

रांची में आज सुबह 9 बजे ही आंकड़ा 150 के पार

रांची में सुबह ठीक से धूप भी नहीं निकली थी कि 9 बजते ही एक्यूआई उछल कर 150 के पार पहुंच गया. वहीं पिछले 24 घंटे में एक्यूआई का आंकड़ा 178 रहा. जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा. यहां एक्यूआई का आंकड़ा 190 और धनबाद में 167 दर्ज किया गया. क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक आज रांची में एक्यूआई 280, धनबाद में 238 और जमशेदपुर में 228 रहने की आशंका है. इस दौरान लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. ऐसे में लोगों को बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर निकलना चाहिए.

कितना तक एक्यूआई रहे तो बेहतर

मौसम विभाग के मुताबिक एक्यूआई अगर 0 से 50 के बीच रहे तो इसे बेहद अच्छा माना जाता है. तो वहीं 51 से 100 तक मॉडरेट की श्रेणी में रखा जाता है. 100 से 200 के बीच खराब 201 से 300 तक अनहेल्दी माना जाता है.

क्या करें इससे बचने के लिए

खराब हवा की गुणवत्ता के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. ऐसे में जब भी बाहर निकले तब मास्क लगा कर बाहर निकले. घर के दरवाजे और खिड़कियां को हमेशा बंद रखने का प्रयास करें. घर के अंदर छोटे पेड़ या पौधे लगाने से कुछ राहत मिलेगी. वहीं एयर प्यूरीफायर लगाने से भी आपको हवा साफ करने में मदद मिलेगी.

Also Read: VIDEO: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दरिंदे की हुई पहचान, पुलिस ने सिर पर रखा 10 हजार का इनाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version