रांची. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. श्री मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी का बयान (जिसमें उन्होंने कांग्रेस की लड़ाई केवल आरएसएस और भाजपा के खिलाफ नहीं, बल्कि भारत के खिलाफ भी बताया है) बेहद चिंताजनक और विभाजनकारी है. श्री मरांडी ने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस पार्टी और उनके नेता बाहरी शक्तियों जैसे जॉर्ज सोरोस और उनके समर्थकों के प्रभाव में काम कर रहे हैं. यह बयान भारतीय राजनीति में एक खतरनाक मोड़ है, जो यह दर्शाता है कि कुछ नेता देश के हितों से अधिक अपनी राजनीति और बाहरी ताकतों के दबाव को प्राथमिकता दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें