Ranchi Bandh 2025: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत 8 के खिलाफ FIR, रांची पुलिस ने शुरू की जांच
Ranchi Bandh 2025: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत आठ के खिलाफ रांची के पंडरा ओपी में केस दर्ज कराया गया है. इन पर रांची बंद के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के खिलाफ 27 मार्च को रांची बंद बुलाया गया था.
By Guru Swarup Mishra | March 29, 2025 8:55 PM
Ranchi Bandh 2025: रांची-बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद (27 मार्च 2025) के दौरान सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने समेत अन्य आरोप में रांची के पंडरा ओपी की पुलिस ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत आठ पर नामजद केस दर्ज किया है. केस पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है. इनमें ललित ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू और अशोक यादव के अलावा अन्य अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं. दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पंडरा ओपी प्रभारी की लिखित शिकायत पर केस
शिकायतकर्ता के अनुसार घटना के दिन वह पिस्कामोड़ के पास पुलिस बल के साथ ड्यूटी पर थे. इसी दौरान लाठी लिए बंद समर्थकों ने उग्र नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस और मजिस्ट्रेट के समझाने के बावजूद लोग हटने को तैयार नहीं थे. इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के अलावा 60-70 बंद समर्थक नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ पहुंचे और धरना पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी. सांसद को बार-बार समझाने के बावजूद उनके समर्थकों द्वारा आसपास की दुकानों को जबरन बंद कराया जाने लगा. सड़क पर टायर भी जलाये गये, जिसके कारण आसपास की दुकानों में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया. इससे डर कर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं.
मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ हुई थी धक्का-मुक्की
रांची बंद के दौरान बंद समर्थक पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे. समर्थकों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया. बाद में किसी तरह छात्रों और मरीज की समस्या को देखते हुए सड़क जाम हटाया गया. 26 मार्च 2025 को रांची के कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या कर दी गयी थी. इसके खिलाफ में लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया था. अगले दिन झारखंड बंद की घोषणा की गयी थी. बीजेपी और आजसू ने रांची बंद का ऐलान किया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।