रांची सिटीजन फोरम की बैठक में समस्याओं का अंबार, पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड-35 के लोग

Ranchi Citizen Forum Meeting: रांची के वार्ड नंबर-35 के इलाही नगर (पुंदाग) में रांची सिटीजन फोरम की बैठक हुई. इसमें फोरम के पदाधिकारियों ने स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पेयजल संकट है. रोजाना सिर्फ एक टैंकर पानी की आपूर्ति की जा रही है. पानी का पाइपलाइन बिछाकर नल का कनेक्शन देने के बावजूद पानी सप्लाई शुरू नहीं की गयी है.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2025 9:59 PM
an image

Ranchi Citizen Forum Meeting: रांची-रांची सिटीजन फोरम की बैठक वार्ड-35 के इलाही नगर (पुंदाग) में दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित स्थानीय लोगों ने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड-35 के इलाही नगर में पानी की भारी समस्या है. प्रतिदिन केवल एक टैंकर पानी नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है. वह भी साफ पानी नहीं है. शाम तक पानी स्टोर रखने पर पानी पीला रंग का हो जाता है. यहां पर नाली का निर्माण पिछले वर्ष कराया गया था. ठेकेदार ने आधा-अधूरा छोड़ दिया है. इससे नाली का पानी सड़क पर बहता है. इससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. जल जमाव होता है. लोग परेशान रहते हैं. रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने जल्द नगर निकाय चुनाव कराए जाने की मांग की, ताकि समस्याओं का जल्द समाधान किया जा सके.

इलाके में खेल का मैदान या पार्क भी नहीं


लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में खेल का मैदान या पार्क नहीं है और ना ही कोई तालाब है. स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब पड़ी हुई है, जिसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है और वर्ष 2022-23 में पाइपलाइन बिछाकर घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गयी है. इस फोरम के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को रांची नगर निगम का टोल फ्री नंबर और वार्ड-35 के सुपरवाइजर तथा सुपरवाइजर का नंबर दिया. सभी समस्याओं को लिखित रूप से रांची नगर निगम के प्रशासक को अवगत कराने के लिए पत्राचार का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड में कहां है पुलिसवालों का गांव? शिबू सोरेन के एक फैसले ने बदल दी थी किस्मत

बैठक में ये थे उपस्थित


रांची सिटीजन फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला, वार्ड 7 के संयोजक अमरनाथ चौबे, वार्ड 3 के वार्ड समिति सदस्य संदीप कुमार, रेणुका तिवारी, सहित वार्ड 35 के सहसंयोजक विनय कुमार और रशीद अहमद, मोहम्मद रिजवान, शहंशाह खान, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, रेयाजुल अंसारी, समीउल्लाह अंसारी, साहब अंसारी, साहिल अंसारी, रेयायुल अंसारी, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद दानिश आलम, मोहम्मद खुर्शीद, अरशद अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी, अब्दुल कुदुस खां, मोहम्मद इस्लाम, अनायत करीम, हसरत अंसारी, दानिश राजा, शमशाद अहमद समेत अन्य बैठक में उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन रशीद अहमद ने किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड के बोकारो में दिनदहाड़े 80 साल के बुजुर्ग की हत्या, BSL GM के पिता को बेरहमी से चाकू से गोद डाला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version