रांची में AJSU नेता की हत्या के विरोध में सड़क जाम, दुकानें बंद

Ranchi Crime News: आजसू नेता सह विशाल फुटवेयर दुकान के संचालक भूपल साहू की हत्या के विरोध में पंडरा से रातू की सड़क जाम कर दी गयी है. आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया है

By Sameer Oraon | March 28, 2025 12:10 PM
an image

रांची : रांची में विशाल फुटवेयर दुकान संचालक सह आजसू नेता भूपल साहू की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग ने पंडरा से रातू की सड़क जाम कर दी है. आक्रोशित लोग बांस बल्ली लगा बीच रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां पर मौजूद दुकानों को बंद करा दिया गया है. वे पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.

Also Read: Holiday Cancelled: रांची में ईद, सरहुल और रामनवमी पर अवकाश रद्द, ऐसे मिलेगी छुट्टी, डीसी का आदेश जारी

पुलिस की बात नहीं मानें स्थानीय लोग

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. वे बार बार दोषियों की गिरफ्तारी और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोगों ने जाम नहीं हटाया है.

गुरुवार की शाम अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

पंडरा में गुरुवार को रवि स्टील के समीप विशाल फुटवेयर नामक दुकान के संचालक सह आजसू नेता की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत कर हत्य़ा कर दी. गंभीर हालत में उन्हें सिमिलिया के रिंग रोड में स्थित इस्टर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह रातू के चटकपुर स्थित सरना टोली के रहने वाले थे. जिस वक्त अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था, उस वक्त बगल में सत्संग चल रहा था. इस कारण तुंरत घटना की जानकारी नहीं मिली. जिस वक्त वह जंख्मी में गिरे पड़े थे उस वक्त पास के एक दुकानदार ने उन्हें खून से लतपथ देखा.

Also Read: XLRI Placement 2025: XLRI के स्टूडेंट को सर्वाधिक 1.10 करोड़ का पैकेज, डोमेस्टिक में सर्वाधिक 75 लाख, 100 फीसदी प्लेसमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version