रांची के बुढ़मू में मां और बेटी का शव बरामद, ग्रामीणों ने जतायी हत्या की आशंका
रांची के बुढ़मू में एक मां और उसकी तीन वर्षीय बेटी का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
By Sameer Oraon | July 22, 2024 2:17 PM
कालीचरण साहु, रांची : रांची के बुढ़मू अंतर्गत साड़म गांव में एक युवती और उनकी तीन वर्षीय बेटी का शव सोमवार को बरामद किया गया. मृतकों की पहचान संगीता देवी और अनुष्का कुमारी के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले उनके पति और परिजनों की दी. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. ग्रामीणों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जतायी है. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मृतकों के गले, आंख और चेहरे पर पाये गये हैं चोट के निशान
मृत युवती और उसकी बेटी के गले, आंख और चेहरे में चोट का निशान पाये गए हैं. इसके बाद से ही रांची की बुढ़मू पुलिस और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृत युवती के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मर्डर को आत्महत्या का रंग देने के उद्देश्य से शव को तालाब में फेंका गया. फिलहाल पुलिस ने मृत युवती के पिता के बयान पर पति डबलू यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
क्या है पूरा मामला
मृत युवती के पिता की मानें तो उनकी बेटी संगीता की शादी साल 2020 में हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पूरा परिवार उसके साथ मारपीट करता था. इस वजह से संगीता अपने मायके में ही अक्सर रहती थी. लेकिन रविवार को अचानक उसका पति आया और उसे और अपनी बेटी को अपने साथ लेकर गया. जिसके बाद सोमवार सुबह युवती और उसकी तीन वर्षीय बेटी का शव बरामद हुआ. पिता का कहना है कि ससुराल वालों ने जानबूझ कर आत्महत्या का रंग देने के लिए शव को तालाब में फेंक दिया. मृत युवती की बेटी अनुष्का हत्या की चश्मदीद गवाह थी इसलिए उसे भी मार डाला.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।